दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - DELH NCR WEATHER TODAY

-सर्दी का सितम जारी, बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी -दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश -मौसम विभाग ने दिया 27-28 दिसंबर का येलो अलर्ट

DELHI WEATHER UPDATE TODAY
दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश, ठंड भी बढ़ी (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सर्दी ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. लगातार गिरता पारा और बारिश की वजह से सुबह शाम ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, आज सुबह से हो रही बारिश ने सर्दी में और अधिक इजाफा कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है,मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड के बीच लोगों के लिए सतर्क रहने को लेकर चेतावनी जारी है. बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा. आने वाले दिनों में तापमान भी नीचे जा सकता है.

राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में वेधशाला ने सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 1.8 मिमी बारिश दर्ज की, और उसके बाद सुबह 8:30 बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की. पालम मौसम केंद्र ने 11.3 मिमी बारिश दर्ज की, इसके बाद लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.

IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूसा में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार की सुबह मध्यम कोहरा रह सकता है. घने बादल दिन भर छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़कड़ने की संभावना है. हवाओं की गति आंधी के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है.

पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को भी बारिश का अलर्ट है. हल्की से मध्यम बारिश होगी. कई जगहों पर मध्यम कोहरा रह सकता है. इसके बाद 29 दिसंबर को घना कोहरे की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग के डाटा पर नजर डालें तो 31 दिसंबर यानि साल के आखिरी दिन न्यूनतम तापमान तापमान 6 डिग्री तक नीचे जा सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है.

दिल्ली में आज और कल बारिश का येलो अलर्ट (SOURCE: IMD WEBSITE)

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचने वाले गुणवत्ता सूचकांक 371 का बना हुआ है. यहां पढ़िए आपके इलाके का AQI

PLACE AQI
दिल्ली 371
नोएडा 345
बवाना 407
मथुरा रोड 417
द्वारका सेक्टर 8 412
नेहरू नगर 444
मुंडका 413
ओखला फेस टू 428
पटपड़गंज में 404
आरके पुरम 410
सिरी फोर्ट 409

राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 270, गुरुग्राम में 346, गाजियाबाद में 268, ग्रेटर नोएडा में 287 और नोएडा में 345 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 342, आनंद विहार में 398, अशोक विहार में 390, आया नगर में 360, बुराड़ी क्रॉसिंग में 355, चांदनी चौक में 315, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 400, आईटीओ में 380, जहांगीरपुरी में 389, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 371, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 391, मंदिर मार्ग में 367, नजफगढ़ में 389, नरेला में 360, नॉर्थ कैंपस डीयू में 342, एनएसआईटी द्वारका में 310, पंजाबी बाग में 386, शादीपुर में 360, सोनिया विहार में 380, श्री अरविंदो मार्ग में 360, विवेक बिहार में 390, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-कई राज्यों में ठंड का कहर जारी, बारिश के भी आसार, जानें आज के मौसम का हाल

Last Updated : Dec 27, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details