नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गर्मी बनी हुई है. दोपहर में तेज धूप निकलती है जिससे मौसम गर्म बना रहता है. इससे तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. दिवाली सिर पर है लेकिन दिल्ली से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है. कल मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.83 डिग्री सेल्सियस और जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. गर्मी के साथ ही दिल्ली की हवा में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे. लगातार AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
- अक्षरधाम में AQI गंभीर स्थिति में
- दिल्ली के ITO का AQI 284 है जो Poor Category में आता है.
- दिल्ली के आनंद विहार का AQI 351 बना हुआ है जो कि VERY POOR CATEGORY में गिना जाता है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सुबह के समय धुंध होगी, जबकि दिन भर आसमान साफ रहेगा. धूप भी निकली रहेगी. अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इसके अगले दिन 31 अक्टूबर गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, शुक्रवार 1 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.51 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
NCR में कैसा है हवा का हाल?
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा हुआ है. लेकिन आज और कल शाम होने वाली आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कल देर शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी होने लगी है. हालांकि माना जा रहा है कि आज छोटी दिवाली के अवसर पर देर शाम बैन के बावजूद बड़े स्तर पर पटाखे चलाए जाएंगे. दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन है लेकिन चोरी छुपे कई इलाकों में पटाखे बिक रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा समय में प्रदूषण के हालात खराब हैं.
पटाखे जलेंगे तो धुआं बढ़ेगा, सांस लेना होगा दुश्वार !
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच चुका है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालत चिंताजनक बने हुए हैं. दिल्ली एनसीआर का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां की हवा साफ हो. सभी इलाकों में हवा में प्रदूषण का जहर घुल रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने के पीछे हवा की रफ्तार में बदलाव भी मुख्य कारण है. अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.