नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद बाढ़ तबाही मचा रही है. गुजरात, उड़ीसा, तेलंगाना-आंध्रप्रदेश जैसे राज्य बाढ़ झेल रहे हैं. बात करें दिल्ली-NCR की तो यहां छुटपुट बारिश के बाद उमस वाली गर्मी देखने को मिली तो सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी में सोमवार को कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में जल भराव जैसी समस्या और जाम देखने को मिला. हालांकि कल की बारिश के बाद के दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिन और ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज मंगलबार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ आज दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है.
सोमवार को हुई 23 मिमी बारिश (सुबह साढ़े 8 से साढ़े 5 बजे)
सफदरजंग में सबसे अधिक 23 एमएम बारिश दर्ज
लोधी रोड पर 20 एमएम बारिश दर्ज की गई
आयानगर 8.4 एमएम बारिश दर्ज की गई