दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक बेहाल, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी - DELHI RAIN - DELHI RAIN

DELHI WEATHER TODAY: दिल्ली में बुधवार से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. गुरूवार को भी सुबह से बारिश हो रही है. कई इलाकों में लोगों को पानी भरने की वजह से काफी दिक्कतें हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

बुधवार से हो रही है दिल्ली में बारिश, सड़कें हुई पानी-पानी
बुधवार से हो रही है दिल्ली में बारिश, सड़कें हुई पानी-पानी (Source: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. कल रात से दिल्ली और NCR के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि बारिश के बाद तापमान कम हो गया है. ठंडी हवाएं गर्मी से राहत दे रही हैं. लोगों को घर के एसी कूलर तक बंद करने पड़े. कई जगहों पर बारिश के बाद जलभराव भी हो गया. जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी देखा गया. दिल्ली के कैंट परेड अंडरपास में भारी पानी भर गया. कल बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. यह सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. राजधानी दिल्ली में सुबह तड़के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है दिल्ली के पंडित पंत मार्ग से कुछ तस्वीरें सामने आई है.

जलभराव की वजह से सडकें हुईं जाम (SOURCE: ETV BHARAT)

आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही, हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली-NCR में भारी बारिश (SOURCE: ETV BHARAT)

कुछ घंटों की बारिश में दिल्ली बनी दरिया !

राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव और जाम की समस्या देखने को मिल रही है. दिल्ली की MB रोड इलाके में भारी जलभराव हो गया है. जिसके कारण बदरपुर रोड का ट्रैफिक करीब 3 किलोमीटर तक प्रभावित रहा और लोगों को काफी परेशानियां हुईं. एमबी रोड पर गुरुवार सुबह वायुसेना बाद से लेकर खानपुर के बीच करीब 3 किलोमीटर के बीच में जगह-जगह जल भराव हुआ है जिसके कारण यहां का ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित रहा. स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही ऑफिस जाने वाले लोग भी जाम में फंसे हुए नजर आए. सुबह जैसे ही लोग घर से बाहर निकले वैसे ही उनको जल भराव का सामना करना पड़ा. बता दें राजधानी दिल्ली में बीती रात और गुरुवार सुबह में झमाझम बारिश हुई है जिसके कारण जल भराव हुआ है.

महरौली-बदरपुर रोड पर पानी से लबालब सड़क (SOURCE: ETV BHARAT)

संगम विहार और एमबी रोड पर भारी जल भराव, पानी में तैरते दिखे बच्चे
दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जल भराव होने के कारण कई घंटे लोग जाम में फंसे दिखे. कई गाड़ियां महरौली बदरपुर रोड पर खराब हो गई. जो लोग सुबह अपने ऑफिस के लिए निकले थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोग पानी से होकर गुजरते दिखे तो कुछ लोग पैदल ही अपने गंतव्य के लिए चल पड़े. वहीं गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के बाद दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में भारी जल भराव हो गया. देवली विधानसभा के सनी बाजार रोड पर लगभग चार से पांच फीट पानी भर गया. अधिक पानी भरने के कारण सनी बाजार रोड से लोगों ने आवाजाही बंद कर दी. कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. अधिक जल भराव के कारण छोटे-छोटे बच्चे पानी में तैरते दिखे इस बात से अनजान कि यहां कोई हादसा भी हो सकता है.

दिल्ली में आज का AQI

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी और दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 52, गुरुग्राम में 74, गाजियाबाद में 44, ग्रेटर नोएडा में 92 और नोएडा में 45 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अकेले सिरी फोर्ट में सबसे अधिक AQI लेवल 112 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 35, शादीपुर में 49, सीट द्वारका में 41 आरके पुरम में 55, पंजाबी बाग में क्षेत्र फलोदी रोड में 39, आया नगर में 48, नॉर्थ कैंपस डीयू में 61, पूसा में 65, आईजीआई एयरपोर्ट में 64, नेहरू नगर में 58, पटपड़गंज में 48, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 42, जहांगीरपुरी में 62, रोहिणी में 64, नजफगढ़ में 49, नरेला में 54, बवाना में 66, न्यू मोती बाग में 93 और ड्यूटी में 54 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में रुक-रुक कर तेज बारिश, सड़कों पर जलभराव; जानिए- अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें-दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक प्रभावित

Last Updated : Aug 29, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details