नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार शाम को तेज बारिश के बाद तापमान अचानक लुढ़क गया. ठंड और कोहरे में दिल्ली पूरी तरह से लिपट गई है. लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं. सड़कों पर लोग अलाव भी जला रहे है, बारिश और ठंड के चलते रैन बसेरों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पालम में 1.4 मिलीमीटर व पूसा में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा आइटीओ सहित कई अन्य इलाकों में भी वर्षा हुई. आज सुबह 5:30 पालम और सफदरजंग इलाके में 100 मी विजिबिलिटी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. सुबह स्मॉग के साथ-साथ ज्यादातर इलाकों में मध्यम स्तर का व कुछ इलाकों में घना कोहरा हो सकता है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार कल 26 दिसंबर की रात से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं. 27 दिसंबर को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होगी. अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा. इसके बाद 29 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा.
क्रिसमस की सुबह दिल्ली में घना कोहरा
बीती रात से ही दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है जिससे ठंड और कोहरे का कहर और बढ़ गया है. तापमान में भारी गिरावट आई और शहर भर में विजिबिलटी काफी कम हो गई है. भारतीय मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि कर्तव्य पथ, जनपथ, द्वारका और इंडिया गेट पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर है. सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण शहर में विजिबिलटी 100 मीटर दर्ज की गई.
कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, फ्लाइटें प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें यात्रियों को चेतावनी दी गई कि कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानों में कम दृश्यता के कारण संभावित व्यवधान हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, अधिकारियों ने कहा, "जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है, कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं". यात्रियों से उड़ान के संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का भी अनुरोध किया गया है. पोस्ट में कहा गया, किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।"
बता दें कैट III, या श्रेणी III, एक एप्रोच सिस्टम है जो खराब दृश्यता की स्थिति के दौरान उड़ानों को सुरक्षित रूप से उतरने की अनुमति देता है और अनुपालन करने वाली उड़ानों के लिए परिचालन कार्यक्षमता सुनिश्चित करता है.
इंडिगो ने यात्रियों को बताया-फ्लाइट्स हो सकती है प्रभावित
सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई. इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने भी दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और कहा कि कम दृश्यता और कोहरे जैसी स्थिति के कारण उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं.
पोस्ट में लिखा है, "#6ETravelAdvisory: दिल्ली की सर्द सुबह कोहरे की चादर से ढकी हुई है और इससे उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. अगर आप या आपके प्रियजन यात्रा कर रहे हैं, तो हम हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं. सुरक्षित यात्रा करें." एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें और यात्रा को आसान बनाने के लिए अतिरिक्त समय के साथ हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
हवा अब भी बहुत खराब
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 333 अंक बना हुआ है. अन्य क्षेत्रों में मापी गई AQI भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. आनंद विहार में AQI 360, अशोक विहार में 372, बयाना में 362 और CRRI मथुरा रोड पर 324 रहा. एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 228, गुरुग्राम में 253, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 224 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 329, आनंद विहार में 363, बवाना में 360, बुराड़ी क्रॉसिंग में 344, मथुरा रोड में 324, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 356, द्वारका सेक्टर 8 में 374, आईजीआई एयरपोर्ट में 324, आईटीओ में 325, जहांगीरपुरी में 375 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318 लोधी रोड में 319 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 343, मंदिर मार्ग में 330, मुंडका में 392, नरेला में 326, नजफगढ़ में 345, नेहरू नगर में 372, नॉर्थ कैंपस डीयू में 320, पटपड़गंज में 347 आर के पूरा में 357, पूसा में 344 पंजाबी बाग में 372, रोहिणी में 378 शादीपुर में 327, सोनिया विहार में 348, श्री अरविंदो मार्ग में 325, सिरी फोर्ट में 360, विवेक विहार में 352z वजीरपुर में 384 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-देश में सर्दी का जबरदस्त 'अटैक', बारिश ने भी दिया साथ, छाया रहेगा कोहरा
ये भी पढ़ें-दिल्ली में कंपकंपाती ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, इस दिन होगी झमाझम बारिश