नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो लू भी चल रही है. जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. आलम ऐसा है कि दोपहर के समय तो गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 71 से 24 फीसदी तक रिकार्ड किया गया.
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर तेज धूप खिले रहने के बावजूद बादलों की आवाजाही हो सकती है. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 28 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री ,गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे राहत मिलने वाली नहीं है. इसकी वजह से नमी भरी तेज गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 263, गुरुग्राम में 257, गाजियाबाद में 231, ग्रेटर नोएडा में 304 और नोएडा में 280 अंक बना हुआ है.
राजधानी की हवा खराब !
दिल्ली के 10 इलाकों में AQI 300-400 के बीच बना हुआ है.
शादीपुर में 353 जहांगीरपुरी में 323 |