दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चुभती जलती गर्मी के बीच हवा भी हुई खराब, AQI 300 के पार, जानिये कब मिलेगी इस तपिश गर्मी से राहत - Delhi Weather Report Today

Delhi Weather Report Today: दिल्ली में गर्मी अब पूरे चरम पर है, दिन के समय पसीने छूट रहे हैं, रात को भी राहत नहीं है. तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है.अगले कई दिन तक गर्मी ऐसे ही परेशान करने वाली है. 10 मई को हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है, लेकिन उससे भी राहत नहीं मिलने वाली..पढिए IMD REPORT

दिल्ली में चुभती जलती गर्मी
दिल्ली में चुभती जलती गर्मी (photo credit: Ani)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो लू भी चल रही है. जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. आलम ऐसा है कि दोपहर के समय तो गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 71 से 24 फीसदी तक रिकार्ड किया गया.

दिल्ली में आज का मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर तेज धूप खिले रहने के बावजूद बादलों की आवाजाही हो सकती है. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 28 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री ,गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी. लेकिन इससे राहत मिलने वाली नहीं है. इसकी वजह से नमी भरी तेज गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 263, गुरुग्राम में 257, गाजियाबाद में 231, ग्रेटर नोएडा में 304 और नोएडा में 280 अंक बना हुआ है.

राजधानी की हवा खराब !

दिल्ली के 10 इलाकों में AQI 300-400 के बीच बना हुआ है.

शादीपुर में 353

जहांगीरपुरी में 323

अशोक विहार में 308

रोहिणी में 333

नरेला में 370

वजीरपुर में 304

बवाना में 330

मुंडका में 323

आनंद विहार में 339

चांदनी चौक में 335 अंक बना हुआ है

दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.अलीपुर में 285, एनएसआईटी द्वारका में 284, डीटीयू में 294, आईटीओ में 238, सिरी फोर्ट में 240, आरके पुरम में 278, पंजाबी बाग में 298, आया नगर में 247, लोधी रोड में 204, नॉर्थ कैंपस डीयू में 288, पूषा में 295, आईजीआई एयरपोर्ट में 212, जेएलएन स्टेडियम में 224, नेहरू नगर में 273, द्वारका सेक्टर 8 में 269, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 241, सोनिया विहार में 294, अशोक बिहार में 289, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 252, नजफगढ़ में 220, ओखला फेस टू में 284, श्री अरविंदो मार्ग में 228, बुराड़ी क्रॉसिंग 291, न्यू मोती बाग में 256 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का कहर, ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में भारी बारिश, कई जगहों पर हुआ ट्रैफिक जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details