नई दिल्ली:मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में लगातार 15 दिनों तक बारिश हुई, अगस्त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक हल्की से भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच राजधानी में हर दिन बारिश हुई. शुक्रवार रात को भी दिल्ली में कई जगहों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई.
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 15 और 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे के बीच 13.6 मिमी बारिश हुई, पालम में 28.5 मिमी, आयानगर में 18.6 मिमी और नरेला में 9.5 मिमी बारिश हुई. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री अधिक है.
नगर निकाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को सुबह 6 से शाम 6 बजे के बीच जलभराव और पेड़ों के गिरने की कई शिकायतें मिलीं. पालम, रोहिणी और आदर्श नगर सहित कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली, वहीं द्वारका, अशोक विहार, मालवीय नगर और लाजपत नगर से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट, जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम