नई दिल्ली:दिल्लीवासी इन दिनों ठंड, कोहरे और प्रदूषण के त्रियोग से जूझ रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते राजधानी में सरदी का असर अधिक बढ़ गया है. वर्तमान में, तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस समय दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. लगातार तीसरे दिन, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार जा चुका है, जिससे सुबह के समय कोहरे और स्मॉग का दृश्य देखने को मिल रहा है.
मौसम का हाल:आज दिल्ली में अधिकतर क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 21 और 22 दिसंबर को भी घने कोहरे का पूर्वानुमान है, जिसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनों अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.