दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक, न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा - DELHI WEATHER UPDATE

राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम पारा लुढककर 4.5 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 434 पर दर्ज हुआ है.

Etv Bharat
दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2024, 9:17 AM IST

नई दिल्ली:दिल्लीवासी इन दिनों ठंड, कोहरे और प्रदूषण के त्रियोग से जूझ रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते राजधानी में सरदी का असर अधिक बढ़ गया है. वर्तमान में, तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस समय दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. लगातार तीसरे दिन, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार जा चुका है, जिससे सुबह के समय कोहरे और स्मॉग का दृश्य देखने को मिल रहा है.

मौसम का हाल:आज दिल्ली में अधिकतर क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 21 और 22 दिसंबर को भी घने कोहरे का पूर्वानुमान है, जिसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनों अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

प्रदूषण की स्थिति:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 434 अंक रहा. वहीं, नोएडा, गुरुग्राम और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में AQI स्तर चिंताजनक बना हुआ है, जैसे कि फरीदाबाद में 255, गुरुग्राम में 348, तथा गाजियाबाद में 336 अंक दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI स्तर 400 से ऊपर तथा 500 के नजदीक बना हुआ है. चौंकाने वाली स्थिति यह है कि अलीपुर में AQI 423, आनंद विहार में 456, अशोक विहार में 455, मथुरा रोड पर 450, और कई अन्य स्थानों पर ये आंकड़े चिंताजनक हैं.

यह भी पढ़ें-RAMOJI फिल्म सिटी विंटर फेस्ट के लिए तैयार, रहस्य, रोमांच और आश्चर्य की अनोखी दुनिया में खो जाएं

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा…जानिए क्या है इंतजाम?

ABOUT THE AUTHOR

...view details