नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन स्थित कार्यालय पर निगम कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक निगम कर्मी ने बिल्डिंग से कूद कर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते साथी कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. वेतन की मांग को लेकर किए गए इस प्रदर्शन ने मेयर शैली ओबेरॉय के उस दावे की पोल खोल कर रख दी, जिसमें उनकी तरफ से लगातार दावा किया जा रहा था कि निगम के सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है.
वेतन की मांग को लेकर पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शाहदरा साउथ कार्यालय पहुंचे निगम कर्मियों ने उपायुक्त अंशुल सिरोही से मुलाक़ात की. लेकिन काफ़ी मशक्कत के बाद भी निगम कर्मियों को सिर्फ आश्वासन ही मिला. इस दौरान एक कर्मचारी निगम की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझा बुझाकार शांत कराया.