दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नेता जैस्मिन शाह की 'द दिल्ली मॉडल' बुक लॉन्च, केजरीवाल बोले- ये किताब 'हमारे संघर्ष का आईना' - JASMIN SHAH BOOK LAUNCH IN DELHI

दिल्ली डायलॉग एवं डेवलपमेन्ट कमीशन के उपाध्यक्ष रहे आम आदमी पार्टी नेता जैस्मिन शाह की पुस्तक का विमोचन.

मुख्यमंत्री आतिशी ने जैस्मिन शाह को पुस्तक के लिए दी बधाई
मुख्यमंत्री आतिशी ने जैस्मिन शाह को पुस्तक के लिए दी बधाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2024, 2:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली डायलॉग एवं डेवलपमेंट कमिशन के पूर्व उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह की किताब 'द दिल्ली मॉडल' का विमोचन किया गया. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया था. इस दौरान केजरीवाल ने किताब में बताए गए दिल्ली सरकार के काम करने के मॉडल को मॉडल ऑफ पॉलिटिक्स भी बताया. जैस्मिन शाह ने बताया कि किताब का हिंदी वर्जन भी लगभग तैयार है, अगले दो महीने में उसे भी लॉन्च कर दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस किताब में बहुत अच्छे तरीके से सरकार के कामकाज को बताया गया है. इस किताब को लोग पढ़कर चीजों को समझ सकते हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए हमारे काम की ताकत है कि पीएम मोदी को भी गुजरात के एक स्कूल में जाकर एक बनावटी क्लास रूम में फोटो खिंचवानी पड़ रही है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने जैस्मिन शाह को पुस्तक के लिए दी बधाई (ETV BHARAT)

आतिशी ने जैस्मिन शाह को दी बधाई :मुख्यमंत्री आतिशी ने जैस्मिन शाह को पुस्तक के लिए बधाई दी और कहा कि दिल्ली सरकार में बहुत सारे ऐसे काम हुए हैं, जिनका श्रेय मेरे दोस्त जैस्मिन शाह को जाता है. किताब में मंत्री सत्येंद्र जैन को आइडिया मिनिस्टर के रूप में परिभाषित किया है. किताब के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जैस्मिन शाह ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल पूरे होने को आए हैं. यह ऐसी सरकार है जो अपने कामकाज के लिए जानी जाती है.

ए बोल्ड न्यू रोड मैप टू बिल्डिंग ए डेवलपमेंट इंडिया :10 साल पहले जो AAP ने वादा किया था और वादा भी कोई छोटा-मोटा नहीं. वायदा था व्यवस्था परिवर्तन का तो मूलभूत जो बदलाव आए हैं दिल्ली के तमाम सेक्टर में चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य हो, बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट और पॉल्यूशन उन सब कामों का जिक्र मैंने इस किताब में फैक्ट और फिगर के साथ किया है. इस प्रकार की यह पहली किताब लिखी गई है तो मुझे उम्मीद है कि चुनाव से पहले लोग पूरे फैक्ट और फिगर के आधार पर आम आदमी पार्टी के पूरे 10 साल के कामों की पहचान करेंगे. साथ ही उम्मीद करता हूं कि जो नया संवाद मैंने शुरू करने का प्रयास किया है. ए बोल्ड न्यू रोड मैप टू बिल्डिंग ए डेवलपमेंट इंडिया.

दिल्ली मॉडल ने जो काम किए हैं उसे पूरे देश में करने की जरूरत :इसका यह मतलब है कि दिल्ली मॉडल ने जो काम कर दिखाए हैं उन कामों को पूरे देश में भी करने की बहुत जरूरत है. देश जिस रास्ते पर चल पड़ा है वह बहुत खतरनाक है. युवाओं के लिए नौकरी नहीं है. दिल्ली मॉडल में हमने उन कामों को पूरा करके दिखाया है, जिनको पूरा करना आसान नहीं था. फिर भी हमारी सरकार ने करके दिखाया है.

शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा रोजगार के लिए AAP ने किया है काम :लोगों को इस किताब में उन कामों को करने के लिए क्या-क्या मुश्किलें सामने आईं उनके बारे में भी बताया गया है. जैस्मिन शाह ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा हमारी सरकार ने रोजगार के लिए जो काम किया है, वह भी इस किताब में बताया गया है. किस तरह से डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है. किस तरह से उनको सीधा आर्थिक रूप से लाभ हुआ है. उन चीजों को भी इस किताब में समझाया गया है.

ये भी पढ़ें :


ABOUT THE AUTHOR

...view details