नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ परस्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश भर से मशहूर हस्तियां और आम लोग पहुंचते हैं. दिल्ली की जनता को समारोह स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. इस दौरान सुबह 6 बजे तक सभी ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. वहीं, 6 बजे के बाद यात्रा सेवा को सामान्य कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! 15 अगस्त तक मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग होगी डबल
ध्यान देने वाली बात है कि इस दौरान मेट्रो यात्रा का फायदा केवल वही लोग उठा सकते हैं. इसके पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वास्तविक नियंत्रण कार्ड होगा. उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इन्ही यात्रियों को स्टेशनों पर फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया जाएगा. यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, जो कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक हैं.