नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने अपने कॉरिडोर पर एडिशनल स्टैंडबाय ट्रेनों को रखने की तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह व्यवस्था जरूरत पड़ने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवाएं शुरू करने के लिहाज से की है. डीएमआरसी अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रविवार को एक पोस्ट डीएमआरसी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भी शेयर की है.
रक्षाबंधन के लिए तैयार दिल्ली मेट्रो, अतिरिक्त ट्रेन सहित यात्रियों के लिए की यह व्यवस्था - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024
दिल्ली मेट्रो की तरफ से रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अपने कॉरिडोर पर एडिशनल स्टैंडबाय ट्रेनों को रखने की तैयारी की है. दिल्ली मेट्रो जरूरत पड़ने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवाएं शुरू कर सकती है.
Published : Aug 18, 2024, 10:57 PM IST
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक डीएमआरसी की ओर से 19 अगस्त को अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टॉफ को भी तैनात किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने आम लोगों से अपील भी की है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए क्यूआर टिकट ऑनलाइन खरीदने या कस्टमर सर्विस सेंटर्स से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करें. इसके अलावा मोबाइल ऐप यानी डीएमआरसी मोमेंटम 2.O, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए खास मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो की ओर से इस तरह के खास फेस्टिवल के दौरान समुचित संख्या में ट्रेनों संचालन के साथ-साथ अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनों का हमेशा से इंतजाम किया जाता है. ऐसे त्योहारों पर मेट्रो की सेवा लेने वाले पैसेंजरों की संख्या आमतौर पर काफी रहती है. बता दें कि मेट्रो की ओर से गत 13 अगस्त को सर्वाधिक यात्रियों के सफर का नया रिकॉर्ड बना था. 72.38 लाख यात्री इस दिन सफर किये थे. इस साल गत 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, जोकि टूट गया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर