दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर - Delhi Metro Ridership Record - DELHI METRO RIDERSHIP RECORD

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में 14 अगस्त को 72.38 लाख यात्रियों ने सफर किया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो में एक दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है.

दिल्‍ली मेट्रो में 72.38 लाख पैसेंजर ट्रेवल‍िंग का बना नया कीर्त‍िमान
दिल्‍ली मेट्रो में 72.38 लाख पैसेंजर ट्रेवल‍िंग का बना नया कीर्त‍िमान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो रेल ने एक बार फिर अपने यात्रियों के सफर का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. दिल्ली मेट्रो ने 13 अगस्त को अब तक के पिछले 4 रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया 'सर्वाध‍िक राडरशिप रिकॉर्ड' हासिल क‍िया है. इस बार सर्वाध‍िक यात्री पैसेंजर के र‍िकॉर्ड में 72.38 लाख यात्री संख्‍या दर्ज की गई है. इस साल गत 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख यात्रियों के सफर करने का सर्वाधिक रिकॉर्ड किया गया था, जो अब एक बार फिर से टूट गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा क‍ि डीएमआरसी ने 13 अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे सर्वाधिक यात्री यात्राएं दर्ज की हैं. इसके साथ ही 5 वह सभी उच्‍चतम पैसेंजर जर्नी का रिकॉर्ड भी शेयर किया है, ज‍िसमें 13 अगस्त से पहले की 4 सर्वाधिक यात्री यात्राएं भी शामिल हैं. इस साल सर्वाधिक यात्री यात्राओं का रिकॉर्ड 12 फरवरी 2024 को 70,88,202 यात्रियों के सफर के साथ बनाया था.

दिल्ली मेट्रो में सर्वाध‍िक यात्र‍ी यात्रा के टूटे सभी र‍िकॉर्ड:

तारीख सर्वाधिक यात्री यात्राओं का रिकॉर्ड
13 अगस्त 2024 72,38,271 (अब तक की सर्वाधिक यात्री यात्रा)
12 अगस्त 2024 71,07,642
12 फरवरी 2024 70,88,202
13 फरवरी 2024 71,09,938
4 सितंबर 2023 71,04,338

बता दें, दिल्ली मेट्रो सिर्फ दिल्ली ही नहीं अब गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद का सफर करने वालों के लिए पहली पसंद बन गई है. सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़ भाड़ से बचने के लिए अब लोग मेट्रो से सफर करना ज्‍यादा पसंद करते हैं. दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके संभवत: 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रूट की कुल लंबाई 393 किलोमीटर है जो कुल 12 लाइनों पर पर‍िचाल‍ित हो रही है. इस पूरे रूट पर कुल 288 स्टेशन हैं, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details