नई दिल्ली:दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो रेल ने एक बार फिर अपने यात्रियों के सफर का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. दिल्ली मेट्रो ने 13 अगस्त को अब तक के पिछले 4 रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया 'सर्वाधिक राडरशिप रिकॉर्ड' हासिल किया है. इस बार सर्वाधिक यात्री पैसेंजर के रिकॉर्ड में 72.38 लाख यात्री संख्या दर्ज की गई है. इस साल गत 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख यात्रियों के सफर करने का सर्वाधिक रिकॉर्ड किया गया था, जो अब एक बार फिर से टूट गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि डीएमआरसी ने 13 अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे सर्वाधिक यात्री यात्राएं दर्ज की हैं. इसके साथ ही 5 वह सभी उच्चतम पैसेंजर जर्नी का रिकॉर्ड भी शेयर किया है, जिसमें 13 अगस्त से पहले की 4 सर्वाधिक यात्री यात्राएं भी शामिल हैं. इस साल सर्वाधिक यात्री यात्राओं का रिकॉर्ड 12 फरवरी 2024 को 70,88,202 यात्रियों के सफर के साथ बनाया था.