दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर...' LG ने सरकार पर बोला हमला - Delhi LG visited Nangloi - DELHI LG VISITED NANGLOI

Delhi LG visited Nangloi: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने नांगलोई सहित कई इलाकों का दौरा किया. वहां की समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार से ध्यान देने को कहा है. साथ ही स्थानीय लोगों को जलभराव से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

Etv Bharat
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया निरीक्षण. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में गंदगी और बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को इस तरफ ध्यान देने को कहा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सरकार की उपेक्षा और संबंधित प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

उपराज्यपाल ने मुंडका अंडरपास, नांगलोई, रानीखेड़ा, रन्होला का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गड्ढों और सीवर की पानी में डूबी सड़कें, वर्षों से सफाई न होने से उफनते नाले, सीवर मिला बदबूदार पानी, सड़ते कूड़े, जहरीले कीड़ों के बीच रोष व्यक्त करते सैकड़ों बेबस लोग नरक में जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है.

LG ने भावी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया:उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस बदहाली को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने निक्षण के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोग, स्कूल से लौटते बच्चे और बुजुर्गों की भीड़ से बातचीत की. लोगों ने अपने हालात और मजबूरी को साझा किया. उपराज्यपाल ने भावी मुख्यमंत्री का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने को कहा.

वहीं, उपराज्यपाल के निर्देश के बाद पश्चिमी दिल्ली के मुंडका, नांगलोई, फिरनी रोड, रोहतक रोड जैसे इलाकों में देर रात से ही सुधार का काम चालू कर दिया गया. नालों की साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने शिकायतों के निराकरण के लिए संलग्न लिस्ट भी जारी किया है. इसमें अधिकारियों को फोन नंबर है. लोग अधिकारियों को कॉल कर मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग ने मेयर शैली ऑबराय को भेजा समन, कर्मचारियों की सैलरी के मामले में 4 अक्टूबर को होना है पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details