दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुनक नहर की दीवार टूटने की होगी जांच, दिल्ली के 4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, पानी की सप्लाई प्रभावित - Munak canal wall collapse case - MUNAK CANAL WALL COLLAPSE CASE

MUNAK CANAL BREACHES: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुनक नहर की दीवार टूटने के मामले की जांच करने का आदेश दिया है. मुनक नहर की दीवार टूटने से दिल्ली के 4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद है. इससे पानी की सप्लाई के प्रभावित होने का संभावना है.

मुनक नहर की दीवार टूटने के मामले में जांच के आदेश
मुनक नहर की दीवार टूटने के मामले में जांच के आदेश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: मुनक नहर की दीवार टूटने के मामले की जांच करने का आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया है. जल मंत्री आतिशी ने भी हरियाणा के साथ मिलकर इसकी जांच करने को कहा है. मुनक नहर की दीवार टूटने से दिल्ली के चार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं. इससे पेयजल की आपूर्ति कल तक प्रभावित रहेगी. लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बवाना की कॉलोनियों में जलभराव के कारण बिजली की आपूर्ति भी बंद है.

दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा के मुनक कैनाल से दिल्ली में जो पानी आता है. उसकी एक वाल कल रात टूट गई. इसकी वजह से बवाना जेजे कालोनी समेत कई कॉलोनी में पानी भर गया. मुनक कैनाल हरियाणा सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. हरियाणा सरकार ही इसको मेंटेन करता है. हरियाणा इरिगेशन डिपार्मेंट की टीम कल रात से ही काम में लगी हुई है. दिल्ली जल बोर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद है.

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हरियाणा इरिगेशन डिपार्मेंट का पूरा सहयोग किया जा रहा है. मुनक कैनाल की वॉल को रिपेयर करने का काम किया जा रहा है. मुनक कैनाल में ककरोई हेड से पानी आता है. वहां से पानी रोक दिया गया है. पानी को दूसरी ब्रांच में भेज दिया गया है. आतिशी ने कहा कि मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. देर रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि शुक्रवार दोपहर तक मुनक कैनाल में दोबारा पानी आना शुरू हो जाएगा.

हरियाणा से पानी बंद करने के कारण दिल्ली के इलाकों में जल भराव अब नहीं हो रहा है. दिल्ली की एजेंसियां जिन इलाकों में जल भरा हुआ है वहां पानी की निकासी को लेकर काम कर रही हैं. जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी. खतरे की संभावना को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. जल भराव खत्म होने के बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.

प्रभावित हुए कई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट:जल मंत्री आतिशी ने बताया कि मुनक कैनाल में पानी बंद होने से दिल्ली के हैदरपुर बवाना और नागलोई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही द्वारका का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रभावित है. कल सुबह तक द्वारका में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी उम्मीद है कि कल शाम तक द्वारका इलाके में पानी की आपूर्ति सामान्य होगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details