दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्रग्स मुक्त दिल्ली: LG बोले हमारी लड़ाई ड्रग्स से है, ना कि ड्रग्स का सेवन करने वालों से - NASHA MUKT DELHI

-दिल्ली एलजी ने लोगों से की अभियान में भागीदारी की अपील. -पुलिस व संबंधित एजेंसियों को दिया निर्देश.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली को ड्रग्स मुक्त बनाने के उद्देश्य से बीते एक दिसंबर से शुरू अभियान सफल हो, इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम लोगों से भी भागीदारी की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास जो भी नशे की चपेट में दिखाई दे, हमें उसे नशा छोड़ने के बारे में बताना है. ड्रग्स का कारोबार भारत के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई ड्रग्स से है, न कि ड्रग्स का सेवन करने वालों से. हमारे आसपास कोई भी अगर ड्रग्स लेता है तो इसे छोड़ने के लिए अपील करें. अगले तीन साल में दिल्ली को पूरी तरह नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. हमें इसे हर हाल में हासिल करना है. युवाओं को ड्रग्स के खिलाफ अभियान से जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर बनाई गई कमेटी की पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में, उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को यह निर्देश दिया है कि ड्रग्स के सिंडिकेट और उसके नेटवर्क हमें तोड़ना है. उसके लिए हमें सख्ती दिखानी होगी.

युवाओं को जोड़ने की अपील:उपराज्यपाल ने एक महीने के अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को दिल्ली में स्थित कम से कम 200 हॉस्टल, 50 कॉलेज, 200 स्कूल, 200 दवा की दुकानों और 500 पान की दुकानों, शेल्टर होम बार और रेस्तरां को पूरी तरह से जांच करने और उन्हें ड्रग्स के खिलाफ जागरूक करने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि यूथ ड्रग्स की चपेट में आने से न सिर्फ सेहत खराब कर रहा है, बल्कि समाज के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है. हमें अधिक से अधिक युवाओं को ड्रग्स से खिलाफ अभियान में जोड़ना है.

विधानसभा में हुई थी चर्चा: बीते एक दिसंबर बीते से शुरू इस अभियान के तहत नशा के खिलाफ पोस्टर और बैनर उपयुक्त जगह पर लगाने डीटीसी बसों, ऑटो रिक्शा अन्य सार्वजनिक वाहनों में भी इसका प्रचार प्रसार करने को कहा गया है. ताकि इन विज्ञापनों के जरिए जन जागरूकता अभियान शुरू हो सके.

बता दें कि दो दिन पहले संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा सत्र के अंतिम दिन दिल्ली के अंदर बढ़ रहे हैं नशे के कारोबार मुद्दे पर चर्चा हुई थी. जिसमें हिस्सा लेते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नाक के नीचे से भाजपा शासित गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश में नशे की सप्लाई हो रही है. आज पूरे देश में कहीं भी ड्रग्स पकड़ा जाता है तो उसके गुजरात से आने की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा था कि ड्रग्स का कच्चा माल समुद्र के रास्ते भाजपा के सबसे खास मित्र के मुद्रा पोर्ट से गुजरात में आता है. गुजरात में लगी फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जाता है और वहां से देश भर में भेजा जाता है. ड्रग्स के खिलाफ विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव पर अन्य विधायकों ने भी अपनी बात रखी थी.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 7, 2024, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details