गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल: ज़रिता लैतफलांग - Congress Nyay Yatra
गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली से आए नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी ज़रिता लैतफलांग ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. ज़रिता लैतफलांग कोरबा के टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचीं थीं.
27 सितंबर से कांग्रेस की न्याय यात्रा (ETV Bharat)
कोरबा: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी ज़रिता लैतफलांग गुरुवार को कोरबा जिले के दौरे पर रहीं. टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में ज़रिता लैतफलांग ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया. ज़रिता लैतफलांग ने कहा कि गिरौदपुरी से शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी. 27 सितंबर से शुरु होने वाली ये न्याय यात्रा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन समाप्त होगी.
न्याय यात्रा में दिल्ली से आए नेता भी होंगे शामिल: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी ज़रिता लैतफलांग ने कहा कि 9 महीने में ही प्रदेश के लोग वर्तमान भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. चाहे वह बेरोजगारी की बात हो, महंगाई की बात हो, या महिला सुरक्षा की बात हो. प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. 9 महीनो में 3000 से ज्यादा महिला उत्पीड़न के केस सामने आ चुके हैं. बलौदाबाजार आगजनी केस हो या फिर कवर्धा की घटना. बस्तर से दंतेवाड़ा तक हर जिले में आपराधिक वारदातें हो रही हैं.
27 सितंबर से कांग्रेस की न्याय यात्रा (ETV Bharat)
मणिपुर की घटना पर केंद्र को कोसा: ज़रिता लैतफलांग ने मणिपुर की हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. ज़रिता ने कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ अपने मन की बात कहते हैं जनता की बात नहीं करते. ज़रिता ने कहा कि मणिपुर के इर और आउटर दोनों ही लोकसभा सीट कांग्रेस ने जीती है. वहां के आदिवासी समुदाय हैं उनका पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. चंद लोगों का समर्थन ही मणिपुर में बीजेपी को मिल रहा है. कांग्रेस की विचारधारा किीस से भेदभाव करने की नहीं है. इसी वजह से पिछले चुनाव में कांग्रेस को पूरा समर्थन मिला.
ज्योत्सना महंत ने रेलवे से जुड़े मुद्दों को उठाया: प्रेस वार्ता में मौजूद कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रेलवे से जुड़ी समस्या पर चिंता जताई. महंत ने कहा कि बार-बार मांग करने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कोरबा के साथ भेदभाव किया जा रहा है. एक साथ कई ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. मांग करने के बाद भी इन्हें शुरू नहीं किया जाता. रेल सुविधाओं का बेहद बुरा हाल है. कोरबा से विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन की सक्रियता से जुड़े सवाल के एक जवाब में सांसद ने कहा कि स्थानीय मंत्री की सक्रियता मुझे नजर नहीं आती. जब मैं शहर में होती हूं, तब लोगों की भीड़ लग जाती है. लोग मेरे या पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पास समस्या लेकर आते हैं.
मंत्री लखन लाल देवांगन पर निशाना: ज्योत्सना महंत ने कहा कि उनके पास गिने चुने लोग ही समस्याओं को लेकर जाते हैं. उनके मंत्री बनने के बाद भी लोग हमारे पास आ रहे हैं. इसका मतलब है क्षेत्र में वह सक्रिय नहीं हैं. वह बताएं कि उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया है. छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. हमारे समय में बिजली फुल आती थी और बिजली बिल हाफ था.अभी बिजली आधी कर दी गई है. लेकिन बिजली बिल पूरा वसूला जा रहा है. बेरोजगारी का मुद्दा हो या अन्य कोई भी परेशानी. छोटे-मोटी समस्याओं का समाधान भी इस सरकार में नहीं हो पा रहा है.