दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: धनतेरस को लेकर लाजपत नगर मार्केट में रौनक, लोग खूब कर रहे हैं खरीदारी

-धनतेरस को लेकर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़. -लाजपत नगर मार्केट में सजी बर्तन की दुकान.

धनतेरस को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़
धनतेरस को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

नई दिल्ली:धनतेरस का त्योहार इस बार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन को धन के देवता धन्वंतरि की पूजा का दिन माना जाता है, और लोग इस दिन अपने घरों में नए बर्तन और आभूषण लाकर समृद्धि की कामना करते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में इस वर्ष भी धनतेरस के पहले रौनक और उल्लास का माहौल बना हुआ है. विशेषकर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में, जहां बर्तन और आभूषण की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है.

धनतेरस के अवसर पर लोग नए बर्तन, आभूषण और यहां तक कि नए वाहन खरीदने के लिए अपने घरों से निकल पड़े हैं. लाजपत नगर मार्केट ने इस अवसर के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. योगेंद्र डावर, जो लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन से जुड़े हैं, ने बताया कि "बाजार में धनतेरस का खूब उत्साह है. लोग बड़ी संख्या में बर्तन खरीदने के लिए आ रहे हैं और अपने सामान की बुकिंग करवा रहे हैं. धूमधाम के बीच व्यापार अच्छा हो रहा है."

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सज गई बर्तन की दुकान (ETV BHARAT)

सुरक्षा का विशेष ध्यान:लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, जो दिल्ली का एक प्रसिद्ध मार्केट है, यहां खरीदारी के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं. इस वर्ष सुरक्षा को लेकर भी खास ध्यान रखा गया है. पुलिस और मार्केट एसोसिएशन के सदस्य मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, ताकि लोग बिना किसी चिंता के खरीदारी कर सकें.

इस बार का धनतेरस निश्चित रूप से राजधानी में समृद्धि और खुशियों की नई किरण लेकर आने वाला है. लाजपत नगर मार्केट में जो उत्साह और उत्सव का माहौल है, वह हर किसी को खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहा है.

ये भी पढ़ें :दिवाली से पहले जगमगाया तिलक नगर का लाइट बाजार, ग्राहक मांग रहे Made in India लाइट्स

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के लोगो सावधान: दिवाली से पहले नकली मिठाई का कारोबार, 50 किलो खोवा को कराया नष्ट

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details