नई दिल्ली:धनतेरस का त्योहार इस बार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन को धन के देवता धन्वंतरि की पूजा का दिन माना जाता है, और लोग इस दिन अपने घरों में नए बर्तन और आभूषण लाकर समृद्धि की कामना करते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में इस वर्ष भी धनतेरस के पहले रौनक और उल्लास का माहौल बना हुआ है. विशेषकर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में, जहां बर्तन और आभूषण की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है.
धनतेरस के अवसर पर लोग नए बर्तन, आभूषण और यहां तक कि नए वाहन खरीदने के लिए अपने घरों से निकल पड़े हैं. लाजपत नगर मार्केट ने इस अवसर के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. योगेंद्र डावर, जो लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन से जुड़े हैं, ने बताया कि "बाजार में धनतेरस का खूब उत्साह है. लोग बड़ी संख्या में बर्तन खरीदने के लिए आ रहे हैं और अपने सामान की बुकिंग करवा रहे हैं. धूमधाम के बीच व्यापार अच्छा हो रहा है."
सुरक्षा का विशेष ध्यान:लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, जो दिल्ली का एक प्रसिद्ध मार्केट है, यहां खरीदारी के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं. इस वर्ष सुरक्षा को लेकर भी खास ध्यान रखा गया है. पुलिस और मार्केट एसोसिएशन के सदस्य मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, ताकि लोग बिना किसी चिंता के खरीदारी कर सकें.