उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद, कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया विरोध प्रदर्शन, धामी सरकार का फूंका पुतला - Delhi Kedarnath mandir controversy - DELHI KEDARNATH MANDIR CONTROVERSY

Delhi Kedarnath mandir controversy, Congress protest in Uttarakhand दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद को लेकर कांग्रेस हमलावर है. आज कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में धामी सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की.

Etv Bharat
दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद पर हमलावर कांग्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 6:26 PM IST

हरिद्वार/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में इन दिनों दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद सुर्खियों में है. तीर्थ पुरोहित, शंकराचार्य, विपक्ष सभी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. जिसके कारण ये मुद्दा बीजेपी के गले की फांस बन गया है. कांग्रेस केदारनाथ मंदिर विवाद को लेकर आक्रामक मोड में है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हरिद्वार में कांग्रेस ने किया पुतला दहन:धर्मनगरी हरिद्वार में कांग्रेस ने पुतला दहन कर दिल्ली के बुराड़ी में बन रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए केदारनाथ धाम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ बताया है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग में कहा जिस तरह से दिल्ली के बुराणी में केदारनाथ धाम का मंदिर बनाकर केदारनाथ धाम के प्रति लोगों की आस्था के साथ धामी सरकार ने खिलवाड़ किया है इसके विरोध के लिए हमने पुतला दहन किया है. आने वाली 24 जुलाई को हर की पैड़ी पर मां गंगा में स्नान करके हमारे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा केदारनाथ के लिए यहां से यात्रा करेंगे.

अगस्त्यमुनि में कांग्रेस का प्रदर्शन:अगस्त्यमुनि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तरखंड सरकार का पुतला फूंका किया. ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए. उन्होंने कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखंड सरकार होश में आओ, केदारनाथ धाम का अपमान नहीं सहेंगे, भाजपा भगाओ, केदारनाथ बचाओ जैसे नारे लगाते रहे. कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप कण्डारी ने कहा दिल्ली में केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा बनाये जा रहे मन्दिर का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की महिमा को कमतर करने का कार्य किया है. केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में बनाये जा रहे धाम के लिए चन्दा एकत्रित किया जा रहा है. केदारनाथ धाम के नाम से बैंक खाता खोला गया है. यह पूर्णतः गैरकानूनी है, जिसकी जांच होनी अनिवार्य है.उन्होंने कहा भाजपा सरकार केदारनाथ धाम की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को खत्म करने की साजिश रच रही है.

थराली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पर एकत्रित होकर सूबे की सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार धर्म का व्यापारीकरण कर रही है. देवभूमि समेत बाबा केदार के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेसियों ने कहा आस्था का ये व्यापारीकरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सूबे के मुख्यमंत्री खुद दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. ऐसे में सरकार की मंशा पर सवाल उठता.

विकासनगर में विरोध: विकासनगर में कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार इस कृत्य को लेकर जनता माफी मांगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह उत्तराखंड के लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा अब दिल्ली में केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाई जा रही है खुद मुख्यमंत्री शिल न्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे, यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाला काम है. इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

24 जुलाई से जय गंगे जय केदार यात्रा:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा 24 जुलाई से हरिद्वार हरकी पैड़ी से जय गंगे जय केदार यात्रा का शुरुआत करेंगे. इसमें हरकी पैडी से पैदल यात्रा शुरू होगी. ये यात्रा केदारनाथ तक होगी. केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद यात्रा संपन्न होगी. इस यात्रा में कांग्रेस के साथ इंडिया एयरलाइंस के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे.

पढ़ें- केदारनाथ सोना विवाद: शंकाराचार्य के बयान पर BKTC अध्यक्ष का पलटवार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर उठाए कई सवाल - Kedarnath gold dispute

Last Updated : Jul 17, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details