दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली नगर न‍िगम पी गया 6,579 करोड़ का पानी, सालों से नहीं चुकाया जल बोर्ड का बकाया - MCD Water Bill - MCD WATER BILL

राजधानी द‍िल्‍ली में पिछले कई द‍िनों से पानी को लेकर हाहाकार मचा है. पानी की कमी को पूरा करने के ल‍िए दिल्ली सरकार की तरफ से कई खास कदम भी उठाए गए हैं. ऐसे में बात अगर वाटर ब‍िल कनेक्‍शन और उसके बकाए की करें तो द‍िल्‍ली में तमाम सरकारी व‍िभाग हैं, ज‍िन पर सालों से द‍िल्‍ली जल बोर्ड के करोड़ों रुपये की देनदारी बकाया है.

delhi news
दिल्ली नगर निगम पर पानी का बकाया (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 5:45 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से लोगों को मुफ्त पानी मुहैया करवाया जा रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली के तमाम ऐसे सरकारी व‍िभाग और सिव‍िक बॉडीज हैं, जो द‍िल्‍ली जल बोर्ड के कमर्शियल वाटर कनेक्‍शन होने के बाद भी पानी के ब‍िल भरने को तैयार नहीं हैं. इन सरकारी व‍िभागों पर द‍िल्‍ली जल बोर्ड का सालों से करोड़ों रुपये बकाया है. बावजूद इसके यह तमाम नोट‍िस और र‍िमांडर म‍िलने के बाद बकाया राश‍ि के भुगतान की जहमत नहीं उठा रहे हैं. पानी का ब‍िल भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायेदार में द‍िल्‍ली नगर न‍िगम का नाम शाम‍िल है, ज‍िस पर 6,579 करोड़ से ज्‍यादा का पानी का ब‍िल बकाया है. एमसीडी द‍िल्‍ली की 95 फीसदी आबादी का न‍ेतृत्‍व करने वाली इकलौती नगर न‍िकाय है.

द‍िल्‍ली जल बोर्ड से प्राप्‍त आंकड़ों की बात करें तो एमसीडी के अधीनस्‍थ आने वाले 12 जोनों के ऊपर जल बोर्ड की भारी भरकम देनदारी है. डीजेबी की ओर से प‍िछले साल मई तक के उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली नगर न‍िगम को अपने अधीनस्‍थ आने वाले कार्यालयों के बकाये पानी के ब‍िल के रूप में कुल 6,579 करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया जाना है. यह ब‍िल राश‍ि डीजेबी को 167 वाटर कनेक्‍शन की एवज में अदा की जानी है, लेक‍िन एमसीडी ने सालों से बकाया पानी के ब‍िल भरने की जरूरत ही महसूस नहीं की है.

अगर बात एकीकृत द‍िल्‍ली नगर नगर से पहले की करें तो नॉर्थ एमसीडी अकेली ऐसी नगर न‍िकाय है, ज‍िसके ऊपर जल बोर्ड की सबसे ज्‍यादा देनदारी है. नॉर्थ एमसीडी के पास 47 वाटर कनेक्‍शन पर 6310.49 करोड़ रुपए का पानी का ब‍िल बकाया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ एमसीडी है. ज‍िसके पास 81 पानी के कनेक्‍शन है. न‍गर न‍िगम के अधीनस्‍थ आने वाले अलग-अलग ऑफ‍िसों के इन 81 वाटर कनेक्‍शन पर द‍िल्‍ली जल बोर्ड का 159.06 करोड़ रुपये का वाटर ब‍िल बकाया है. तीसरे नंबर पर ईस्‍ट एमसीडी आती है, ज‍िसके ऊपर भी 110.08 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान क‍िया जाना बाकी है. ईडीएमसी के पास 39 वाटर कनेक्‍शन हैं, ज‍िनके ऊपर यह देनदारी बकाया है.

ये भी पढ़ें :'दिल्ली की मदद करें, एक महीने के लिए दें पानी', मंत्री आतिशी ने हरियाणा और यूपी के सीएम को लिखा लेटर

हैरानी की बात यह है क‍ि सालों से पानी का ब‍िल अदा नहीं करने की वजह से जल बोर्ड ने भारी भरकम लेट पैमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) भी खूब लगाया है. नॉर्थ एमसीडी पर बकाया ब‍िल की मूल राशि की बात करें तो यह स‍िर्फ 341.37 करोड़ रुपये है. जबक‍ि, इस पर एलपीएससी 5969.12 करोड़ रुपये लगा है, ज‍िसके बाद यह देनदारी 6310.49 करोड़ रुपये हो गई है.

इसी तरह से साउथ एमसीडी का मूल बकाया 19.59 करोड़ रुपये है, ज‍िस पर 139.47 करोड़ रुपए सरचार्ज के ल‍िए में लगाए गए हैं. इसको म‍िलाकर यह राश‍ि 159.06 करोड़ रुपये हो जाती है. इसी तरह से ईस्‍ट एमसीडी ने भी सालों से अपने 14.75 करोड़ के वाटर ब‍िल को नहीं भरा है, ज‍िसके चलते उस पर 95.33 करोड़ का सरचार्ज लगाया गया है. इसके बाद यह देनदारी 110.08 करोड़ रुपये बन गई है.

एमसीडी के ऊपर पानी का बकाया ब‍िल मूल रूप से 372 करोड़ से ज्‍यादा का है, लेकि‍न सालों से इसका भुगतान नहीं करने की वजह से व‍िलंब भुगतान शुल्‍क के रूप में 6,200 करोड़ से ज्‍यादा की राश‍ि भी जुड़ गई है. गौरतलब है क‍ि द‍िल्‍लीवालों को केजरीवाल सरकार ओर से घरेलू कनेक्‍शन पर प्रत‍िमाह 20 क‍िलोलीटर यानी 20 हजार लीटर फ्री पानी मुहैया करवाया जाता है. वहीं, इंडस्‍ट्र‍ियल व कमर्श‍ियल कनेक्‍शनों पर द‍िल्‍ली सरकार की यह स्‍कीम लागू नहीं होती है. सभी सरकारी व‍िभाग और न‍िकाय आद‍ि कमर्श‍ियल वाटर कनेक्‍शन की कैटेगरी के अंतर्गत ही आते हैं.

ये भी पढ़ें:पानी का ब‍िल भरने में सरकारी महकमों को द‍िलचस्‍पी नहीं, व‍िभागों पर DJB का आठ हजार करोड़ का बकाया, जानें क‍िस पर क‍ितनी देनदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details