दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही, पाइप लाइन में लीकेज से कई घरों में आई दरारें - Delhi Jal Board pipeline leakage

Delhi Jal Board: दिल्ली के मोती बाग इलाके के शास्त्री मार्केट में जल बोर्ड के लापरवाही के कारण करीब दो सालों से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. इस लीकेज के कारण 17 से 18 घरों में दरारें आ गई हैं.

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही
दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 8:50 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री मार्केट में रहने वाले 17 से 18 घरों के लोगों की आजकल रातों की नींद गायब है. ये डर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण है. दरअसल, इन लोगों के घरों के नीचे से जल बोर्ड का पानी का पाइप लाइन गया हुआ है. अब उसमें लीकेज आ गई है. लीकेज के कारण धीरे धीरे जमीन नीचे से खिसक रही है, जिसके कारण घरों में जगह जगह दरारें आ गई हैं. फर्श की टाइल्स उखड़ रही है. इसकी शिकायत लोगों ने कई बार दिल्ली जल बोर्ड से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

दिल्ली में पानी की कितनी किल्ल्त है, ये किसी से छुपा नहीं है. आज भी कई इलाके में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कई इलाके टैंकर के भरोसे है. जबकि कई इलाके खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं, जल बोर्ड के लापरवाही के कारण दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रोजाना हजारों लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है. कुछ ऐसा ही मामला मोती बाग इलाके के शास्त्री मार्केट का है. जहां जल बोर्ड के लापरवाही के कारण दो ढाई सालों से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों औऱ नालियों में बह रहा है. इस लीकेज के कारण 17 से 18 घरों में दरारे आ गई है. घरों के दरवाज़े बंद नहीं हो रहे हैं.

लोगों ने कई बार दिल्ली जल बोर्ड में जाकर लिखित में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर लोगों ने स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस से भी अपनी समस्या बताई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. घरों मे दरारें आ जाने के कारण लोग डरे हुए हैं. उनको लगता है कि कही घर गिर ना जाए.

बता दें कि केजरीवाल सरकार जहाँ एक तरफ दिल्ली वालों को घर घर पानी देने कि बात कर रही है, वहीं जल बोर्ड की लापरवाही के कारण रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. ऊपर से घरों में दरारे आ रही है. अब अगर इस लीकेज के कारण कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details