नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री मार्केट में रहने वाले 17 से 18 घरों के लोगों की आजकल रातों की नींद गायब है. ये डर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण है. दरअसल, इन लोगों के घरों के नीचे से जल बोर्ड का पानी का पाइप लाइन गया हुआ है. अब उसमें लीकेज आ गई है. लीकेज के कारण धीरे धीरे जमीन नीचे से खिसक रही है, जिसके कारण घरों में जगह जगह दरारें आ गई हैं. फर्श की टाइल्स उखड़ रही है. इसकी शिकायत लोगों ने कई बार दिल्ली जल बोर्ड से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
दिल्ली में पानी की कितनी किल्ल्त है, ये किसी से छुपा नहीं है. आज भी कई इलाके में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कई इलाके टैंकर के भरोसे है. जबकि कई इलाके खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं, जल बोर्ड के लापरवाही के कारण दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रोजाना हजारों लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है. कुछ ऐसा ही मामला मोती बाग इलाके के शास्त्री मार्केट का है. जहां जल बोर्ड के लापरवाही के कारण दो ढाई सालों से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों औऱ नालियों में बह रहा है. इस लीकेज के कारण 17 से 18 घरों में दरारे आ गई है. घरों के दरवाज़े बंद नहीं हो रहे हैं.