सतना/सीहोर: दिल्ली में हुए देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर अतिथि मध्य प्रदेश से 10 महिला सरपंचों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. इसके अलावा सीहोर जिले की लखपति दीदी त्रिवेणी शर्मा और ड्रोन दीदी संगीता मालवीय को भी बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. महिला सरपंचों में सागर की सबसे युवा सरपंच रागिनी पटेल भी शामिल थीं. यह सभी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराए जाने के गौरवपूर्ण पल की साक्षी बनीं.
सरपंच रागिनी पटेल ने दिया धन्यवाद
युवा सरपंच रागिनी पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में बतौर अतिथि बुलाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. रागिनी ने बताया कि, "10 दिन पहले हमें भोपाल बुलाया गया था. वहां से सभी को एक साथ दिल्ली लाया गया. मैंने बचपन से टीवी पर 15 अगस्त, 26 जनवरी को लाल किले से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति का भाषण सुनती आई हूं. आज प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश लाइव सुना. बहुत अच्छा लगा." गौरतलब है कि, रागिनी पटेल सतना जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान में सबसे कम उम्र में निर्वाचित होने वाली सरपंच हैं. वो न केवल सतना बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र की सबसे कम उम्र की सरपंच हैं. उन्होंने 7 प्रतिद्वंदियों को हराते हुए 20 वोटों से जीत दर्ज की थी.
लखपति दीदी और ड्रोन दीदी भी हुई शामिल
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सीहोर जिले की आष्टा विकासखंड के सिद्दीकगंज निवासी लखपति दीदी त्रिवेणी शर्मा तथा इछावर विकासखंड के बिछौली निवासी ड्रोन दीदी संगीता मालवीय को भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.