दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के आरोपी को जांच अधिकारियों की सूचना देने से इनकार

2006 Mumbai train blast: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की जांच करने वाले अफसरों की सूचना देने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि जांच करने वाले अफसरों को इससे जान का खतरा हो सकता है.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की जांच करनेवाले अधिकारियों की सूचना आरटीआई के तहत देने की मांग को खारिज कर दिया. मंगलवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा कि ब्लास्ट की जांच करनेवाले अधिकारियों की सूचना मिलने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है.

कोर्ट ने कहा कि इस घटना के अभी 20 साल भी पूरे नहीं हुए हैं, ऐसे में आरटीआई की धारा 8(3) का लाभ याचिकाकर्ता को नहीं दिया जा सकता है. 20 साल बाद भी जांच करनेवाले अफसरों की निजता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. खासकर उस आरोपी के पक्ष में जिसे इस मामले में फांसी की सजा मिली हो. ऐसे में कोर्ट केंद्रीय सूचना आयोग के फैसले में दखल नहीं देना चाहता है.

आरटीआई के तहत सूचना देने की मांग 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पा चुके एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीकी ने की थी. एहतेशाम ने इस मामले की जांच का पर्यवेक्षण करनेवाले 12 आईपीएस अधिकारियों और इस मामले की जांच करनेवाले 4 आईएएस अफसरों की जानकारी मांगी थी. केंद्रीय सूचना आयोग ने ब्लास्ट की जांच करनेवाले अधिकारियों की सूचना देने से इनकार कर दिया था. तब एहतेशाम ने केंद्रीय सूचना आयोग के फैसले को चुनौती दी थी.

उसकी दलील कहा है कि उसे इस मामले में एटीएस मुंबई की टीम ने झूठे तरीके से फंसाया था. एहतेशाम को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा दी है। फांसी की सजा पर मुहर लगाने का मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें, 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट में 209 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे.

यह भी पढ़ेंः कापसहेड़ा इलाके में टैरो कार्ड रीडर ने किया युवती के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में ढाई लाख रुपए सालाना आमदनी वाले का ही EWS कोटे से एडमिनशन, हाईकोर्ट ने पलटा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details