दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने 12 वित्त पोषित कॉलेजों के लिए दूसरी तिमाही में जारी किए 100 करोड़ रुपए - Delhi Government Funded Colleges - DELHI GOVERNMENT FUNDED COLLEGES

दिल्ली सरकार ने अपने वित्त पोषित 12 कॉलेजों के दूसरी तिमाही में 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं. केजरीवाल सरकार ने इस साल इन कॉलेजों को 400 करोड़ की राशि आवंटित की है.

शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने वित्त पोषित 12 कॉलेजों के लिए दूसरी तिमाही में 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं. रविवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी. दिल्ली सरकार द्वारा इन वित्त पोषित कॉलेजों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 400 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. जबसे दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार आई है हर साल बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ केजरीवाल सरकार ने उच्च शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया और तीन नई यूनिवर्सिटी खोली, मौजूदा यूनिवर्सिटीज का विस्तार किया.

दिल्ली की उच्च शिक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित 12 दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन कॉलेजों को दिए जाने वाले फंड में 3 गुणा का इजाफा हुआ है. 2014-15 में इन कॉलेजों को 132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. जो इस वित्त वर्ष में 3 गुणा से ज़्यादा बढ़कर लगभग 400 करोड़ हो गई है.

दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजःदिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ. भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनस स्टडीज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details