नई दिल्ली:दिल्ली सरकारशाहदरा जिले की नौ सड़कों का सुंदरीकरण और सुदृढ़ीकरण कराने वाली है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसके लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार वैश्विक मानकों का पालन करते हुए एक लचीला और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर जोर दे रही है. इस परियोजना के जरिए दिल्ली की सड़के और मजबूत होंगी.
आतिशी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम बहुत पहले किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने विशेषज्ञों की सहायता से इन सड़कों का अच्छे से मूल्यांकन किया है और जल्द से जल्द इनकी मरम्मत शुरू की जाएगी. उन्होंने अच्छी गुणवत्ता की सड़क के निर्माण के लिए वैश्विक मानकों का पालन करने के साथ यह भी निर्देश दिय कि सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य के दौरान, वहां से आने-जाने वाले लोगों को कम से कम असुविधा हो.
दिल्ली सरकार इस परियोजना के जरिए न केवल सड़कों का निर्माण कर रही है, बल्कि जनता के लिए एक मजबूत और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने पर भी जोर दे रही है. आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार, राजधानी की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 'मिशन मोड' में काम कर रही है.
शाहदरा रोड डिवीजन की इन सड़कों की होगी मरम्मत-
- टेलीफोन एक्सचेंज आर-ब्लॉक रोड से होते हुए जीटी रोड से रोड नंबर 64 तक
- एलआईसी रोड (मलेरिया कार्यालय एमसीडी से जी.टी. रोड तक)
- डिवाइडर रोड से गुरुद्वारा रोड तक की सड़क निर्माण होगा