दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहादरा जिले की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण कराएगी दिल्ली सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दी मंजूरी

Delhi government will beautify major roads: राजधानी में शाहदरा जिले की प्रमुख सड़कों का दिल्ली सरकार जल्द ही मरम्मत कराने वाली है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.

Delhi government will beautify major roads
Delhi government will beautify major roads

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 7:20 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकारशाहदरा जिले की नौ सड़कों का सुंदरीकरण और सुदृढ़ीकरण कराने वाली है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसके लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार वैश्विक मानकों का पालन करते हुए एक लचीला और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर जोर दे रही है. इस परियोजना के जरिए दिल्ली की सड़के और मजबूत होंगी.

आतिशी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम बहुत पहले किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने विशेषज्ञों की सहायता से इन सड़कों का अच्छे से मूल्यांकन किया है और जल्द से जल्द इनकी मरम्मत शुरू की जाएगी. उन्होंने अच्छी गुणवत्ता की सड़क के निर्माण के लिए वैश्विक मानकों का पालन करने के साथ यह भी निर्देश दिय कि सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य के दौरान, वहां से आने-जाने वाले लोगों को कम से कम असुविधा हो.

दिल्ली सरकार इस परियोजना के जरिए न केवल सड़कों का निर्माण कर रही है, बल्कि जनता के लिए एक मजबूत और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने पर भी जोर दे रही है. आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार, राजधानी की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 'मिशन मोड' में काम कर रही है.

शाहदरा रोड डिवीजन की इन सड़कों की होगी मरम्मत-

- टेलीफोन एक्सचेंज आर-ब्लॉक रोड से होते हुए जीटी रोड से रोड नंबर 64 तक

- एलआईसी रोड (मलेरिया कार्यालय एमसीडी से जी.टी. रोड तक)

- डिवाइडर रोड से गुरुद्वारा रोड तक की सड़क निर्माण होगा

- हंस राज पब्लिक स्कूल दिलशाद गार्डन के सामने की सड़क

- टी-प्वाइंट, एल पॉकेट से आर ब्लॉक छोटी रोटरी तक

- रोड नं. 62 (जम्मू-कश्मीर पॉकेट) से पेट्रोल पंप जीटी रोड (रेड क्रॉस सोसाइटी के सामने)

- गुरुद्वारा रोड (कलंदर कॉलोनी का टी-पॉइंट) गौरी शंकर तक सड़क निर्माण होगा

- रोड नंबर 69

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार द्वारा डीयू के 12 कॉलेजों का फंड रोकने से शिक्षक और कर्मचारी परेशान: DUTA

यह भी पढ़ें-विधानसभा में एलजी ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां, भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details