नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी में जल्द ही विश्व स्तरीय सिटी फारेस्ट विकसित करने जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन नए सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाएंगे. यह सिटी फॉरेस्ट गढ़ी मांडू, लाल कुआं और उजवा में विकसित किए जाएंगे. ये ‘सिटी फारेस्ट प्रकृति के पास-परिवार के साथ’ की थीम पर विकसित किए जाएंगे.
- केजरीवाल सरकार ‘प्रकृति के पास-परिवार के साथ’ थीम पर विकसित करेगी तीन सिटी फॉरेस्ट- गोपाल राय
- दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए गढ़ी मांडू, लाल कुआं और उजवा में विकसित किए जाएंगे विश्वस्तरीय सिटी फॉरेस्ट- गोपाल राय
- सिटी फॉरेस्ट पर्यावरण के अनुकूल विकास किए जाएंगे और इनकी भौतिक संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी- गोपाल राय
- केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को ऐसी जगह देना चाहती हैं, जहां वो प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही भावी पीढ़ी को भी प्रकृति के प्रति जागरूक कर सकें- गोपाल राय
- केजरीवाल सरकार ने इस साल 7 लाख 74 हजार से अधिक निःशुल्क पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है- गोपाल राय
दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 11 जुलाई से वृक्षारोपण और पौधा वितरण का अभियान शुरू किया गया है, इसके तहत गुरुवार को मॉडल टाउन विधानसभा में विकास सभा कर लोगों में पौधों का वितरण किया गया. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस साल 7 लाख 74 हजार से ज्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे. पौधारोपण अभियान के तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने व वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को सभी हरित एजेंसियों सहयोग से पूरा किया जाएगा. इस दौरान निःशुल्क औषधीय पौधों भी वितरित किए गए.
सिटी फॉरेस्ट में लोग ले सकेंगे प्रकृति का आनंद-मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इन सिटी फारेस्ट का पर्यावरण के अनुकूल विकास किया जाएगा. सिटी फॉरेस्ट को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग यहां प्रकृति का आनंद ले सकें. साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के बारे में जागरूक कर सके. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सिटी फोरेस्ट को और बेहतर बनाने तथा इकोलॉजिकल सुरक्षा के आधार पर इनका विकास करने के लिए तत्पर हैं.
मंत्री गोपाल राय ने कहा