नई दिल्ली:अगर आपके पास 10 साल पुराना डीजल या 15 साल पुराना पेट्रोल का चार पहिया वाहन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल अब उम्र पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप कराने पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तावित स्क्रैप निति में यह प्रावधान किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभाग ने वाहनों को स्क्रैप करने पर नीति तैयार की है. यह सब्सिडी नए वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट के रूप में दी जाएगी. इसपर सुझाव के लिए इसे जनता के सामने भी रखे जाने की उम्मीद है.
दिल्ली में बड़ी संख्या में उम्र पूरी कर चुके वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनसे निकलने वाला धुआं वायु मंडल को लगातार प्रदूषित कर रहा है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्त कर उन्हें कबाड़ियों के पास भेजने का काम किया जा रहा था. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसे रोक दिया गया है.
कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने वाहनों की स्क्रैपिंग पर एक पॉलिसी तैयार की है. इसमें कॉमर्शियल और प्राइवेट वाहनों पर छूट के लिए अलग-अलग स्लैब हैं. दिल्ली एनसीआर में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है. वहीं दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके करीब 55 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है, लेकिन अभी भी करीब 1.40 लाख वाहनों को स्क्रैप कराया गया है. वहीं 6.3 लाख वाहनों को मालिकों ने वाहन को एनसीआर से बाहर रजिस्टर करने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से एनओसी ली थी.