दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वन स्टॉप सेंटर के लिए केंद्र से मिले फंड का 87 फीसदी इस्तेमाल नहीं कर सकी दिल्ली सरकार, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश - DELHI GOVERNMENT ONE STOP CENTER

-दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी. -कोर्ट ने राजस्व विभाग को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 10:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वन स्टॉप सेंटर के लिए आए फंड में से 87 फीसदी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट को दिल्ली सरकार ने यह सूचना दी. दिल्ली सरकार ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को पिछले सात से नौ महीने से सैलरी नहीं मिली है और वो सेंटर के सभी कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए कदम उठाएगी.

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि वो हमेशा ये स्पष्ट करती रही है कि वन स्टॉप सेंटर के लिए जारी फंड से इसके कर्मचारियों को सैलरी दी जा सकती है. उसके बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि वो वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों को सैलरी न मिलने के लिए जिम्मेदार अफसरों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग को दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

सेंटर की खराब हालत पर जताई थी चिंता:सुनवाई के दौरान राजस्व विभाग ने कहा कि विभाग की गलती की वजह से वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियो को सैलरी नहीं मिल पाई है और वो इन कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए कदम उठाएगी. दरअसल, एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन ने याचिका दायर कर दिल्ली में वन स्टॉप सेंटर की खराब हालत पर चिंता जताई थी. याचिका में कहा गया था कि वन स्टॉप सेंटर में आम तौर पर पुलिस सहायता के लिए कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं होता और दिल्ली पुलिस कोई सहयोग नहीं करती है.

इतने रुपये किए गए आवंटित: दिल्ली सरकार की ओर से दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 सितंबर तक दिल्ली के 11 वन स्टॉप सेंटर्स ने केवल 21 फीसदी फंड का ही इस्तेमाल किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक वन स्टॉप सेंटर के लिए 12.19 लाख रुपये का आवंटन किया गया है, जो कुल मिलाकर एक करोड़ 34 लाख होता है. फंड का इस्तेमाल सैलरी, दफ्तर का खर्चा और वाहनों के इस्तेमाल पर होता है. दफ्तर के खर्चे में रेप पीड़ितों को दी जानेवाली तुरंत सहायता भी शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी दिल्ली के कर्मचारियों को सितंबर, उत्तरी दिल्ली के कर्मचारियों को नवंबर और दक्षिणी दिल्ली के कर्मचारियों को अगस्त महीने की सैलरी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें-सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगाने से किया इनकार, इस दिन होगी अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें-अल कायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया 26 नवंबर तक का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details