दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने को लेकर गोपाल राय ने केंद्र को तीसरी बार लिखा पत्र, जानें क्या कहा - ARTIFICIAL RAIN IN DELHI

-गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र -संबंधित विभागों से अनुमति दिलाने की मांग की -आर्टिफिशियल रेन कराए जाने की मांग

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तीसरी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने दीपावली के बाद आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) के जरिए प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न विभागों की आपातकाल बैठक बुलाकर अनुमति दिलाने की मांग की है. यदि एक सप्ताह के भीतर मंजूरी नहीं दिलाई गई तो इस बार भी आर्टिफिशियल रेन के जरिए प्रदूषण को कम करने का प्रयोग नहीं हो पाएगा. दिल्ली सरकार दीपावली के बाद आर्टिफिशियल रेन के जरिए प्रदूषण को कम करना चाह रही है.

दरअसल हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धान की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही तापमान भी गिर रहा है. वहीं कई जगह आतिशबाजी आदि कारणों से पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस का चैंबर बन जाएगा. लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से आर्टिफिशियल रेन कराए जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक इसके लिए विभिन्न विभागों से अनुमति नहीं मिल पाई है. गोपाल राय ने तीसरी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर आर्टिफिशियल रेन कराने के लिए संबंधित विभागों से अनुमति दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गोपाल राय ने बुलाई आपात बैठक

गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल रेन के लिए प्रेजेंटेशन दिया था. उसके लिए केंद्र सरकार के कई विभागों से अनुमति की जरूरत थी. हमने डेढ़ महीने पहले ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखी थी. अब तीसरी बार पत्र लिख रहा हूं, क्योंकि अब एक सप्ताह का समय है. इसलिए आपातकालीन बैठक करके तैयारी करनी होगी.

यह भी पढ़ें-बढ़ते प्रदूषण के बीच गोपाल राय की BJP शासित यूपी, हरियाणा और राजस्थान को चिट्ठी- डीजल बसें ना भेजें

ABOUT THE AUTHOR

...view details