नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तीसरी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने दीपावली के बाद आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) के जरिए प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न विभागों की आपातकाल बैठक बुलाकर अनुमति दिलाने की मांग की है. यदि एक सप्ताह के भीतर मंजूरी नहीं दिलाई गई तो इस बार भी आर्टिफिशियल रेन के जरिए प्रदूषण को कम करने का प्रयोग नहीं हो पाएगा. दिल्ली सरकार दीपावली के बाद आर्टिफिशियल रेन के जरिए प्रदूषण को कम करना चाह रही है.
दरअसल हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धान की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही तापमान भी गिर रहा है. वहीं कई जगह आतिशबाजी आदि कारणों से पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस का चैंबर बन जाएगा. लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से आर्टिफिशियल रेन कराए जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक इसके लिए विभिन्न विभागों से अनुमति नहीं मिल पाई है. गोपाल राय ने तीसरी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर आर्टिफिशियल रेन कराने के लिए संबंधित विभागों से अनुमति दिलाने की मांग की है.