नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार में बड़ी वारदात हुई है. गैंगवार बताया जा रहा है. यहां नासिर नाम के युवक को गोली मार दी गई. गोली उसकी गर्दन में लगी. नासिर के दूसरे साथियों पर भी आरोपी हमला करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही परिवार के लोगों ने उन्हें घेर लिया. आरोपी साहिल व राहुल से पिस्टल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला किया. पिटाई में साहिल अधमरा हो गया. राहुल भी बुरी तरह घायल हुआ है. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद संगम विहार इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली का क्या हाल कर दिया: अरविंद केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर पोस्ट किया, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए. आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया. कुछ तो कीजिए? प्रधान मंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके."
एक घंटे तक फायरिंग होती रही: मनीष सिसोदिया
उधर, घटना पर AAP नेता मनीष सिसोदिया का कहना है, "मैंने अभी टीवी पर देखा कि संगम विहार इलाके में रात को 1 घंटे तक फायरिंग होती रही. पूरे इलाके के लोग डरे रहे, गैंगवार होती रही. ये बहुत खतरनाक स्थिति है कि गैंगवार होती है. राष्ट्रीय राजधानी में लगभग हर दिन खुलेआम फायरिंग हो रही है."
उन्होंने कहा, "कल रात संगम विहार में हुई घटना में यह भी बताया जा रहा है कि 2 लोग बुरी तरह घायल हैं, एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. प्रधानमंत्री आते हैं और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल जी को गाली देते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री अमित शाह, बीजेपी को कानून व्यवस्था ठीक करने का काम दिया है, लेकिन आप कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है. अगर दिल्ली में अस्पताल, स्कूल, बिजली की सुविधाएं भाजपा को दे दी गईं तो उनकी क्या हालत होगी?"
यह भी पढ़ें-भाजपा के सीनियर नेता के बेटे को कथित तौर पर सरकारी कर्मचारी ने गोली मारी, आरोपी फरार