नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के देवली रोड पर चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. सूचना दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस और फायर के कर्मचारियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया. पहली मंजिल पर बाइक की एजेंसी है. दूसरी मंजिल पर जिम है. आग की लपटें काफी तेजी के साथ बढ़ रही थी. समय रहते आग को बुझा लिया गया.
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं. बिल्डिंग में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं था. बड़ा नुकसान होने से पहले समय रहते आग को बुझा लिया गया.