उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले- किसानों के आंदोलन में टिकैत परिवार से एक बलिदान होगा - muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में टिकैत परिवार से एक बलिदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:13 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला

मुजफ्फरनगर:सिसौली में शनिवार को आयोजित पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई में टिकैत परिवार खुद अपने सीने पर गोली खाने को तैयार है. परिवार की ओर से किसानों के संघर्ष के दौरान आंदोलन में बलिदान होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को यूपी का किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च करेगा.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए आंदोलन बंद नहीं होगा और जहां पर भी गोलियां चलेंगी, वहां पर हम आगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि टिकैत परिवार से जान 2018 में जानी थी, 2021 में जानी थी. लेकिन, बच गई. उन्होंने कहा कि हम किसी भी सरकार या राजनीतिक पार्टी के पक्षधर नहीं हैं और हम राजनीतिक भी नहीं हैं. कहा कि हम किसान हैं और किसानों के लिए हम बलिदान देंगे और आखिरी दम तक किसानों के साथ खड़े रहेंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय कमेटी ने निर्णय लिया है कि 21 फरवरी को किसानों को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार रहना है. जरूरत पड़ी तो यूपी का किसान दिल्ली कूच करने से भी पीछे नहीं हटेगा. इसमें 26 और 27 फरवरी तक यूपी का किसान ट्रैक्टर मार्च लेकर दिल्ली कूच के लिए निकलेगा. लेकिन, हाईवे जाम नहीं करेंगे. हम दिल्ली जाएंगे नहीं. लेकिन, सरकार को चेतावनी के लिए यह सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. इसमें हाईवे के किनारे किसान ट्रैक्टर दिल्ली तक खड़ा करेंगे.

यह भी पढ़ें:सपा से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित, जानें क्यों हटे सीएल वर्मा

यह भी पढ़ें:जगतगुरु रामभद्राचार्य को मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, 22 भाषाओं का ज्ञान, 80 से अधिक लिख चुके ग्रंथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details