दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर CBI से मांगा जवाब - K Kavitha bail plea - K KAVITHA BAIL PLEA

K Kavita bail plea: बीआरएस नेता के कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के CBI केस में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की. गुरुवार को कोर्ट इस मामले सीबीआई से रुख पूछा है. अब इस मामले में अगली सुनावाई 24 मई को होगी.

कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर CBI से रुख मांगा
कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर CBI से रुख मांगा (Etv Bharat फाइल फोटो)

By PTI

Published : May 16, 2024, 3:13 PM IST

Updated : May 16, 2024, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को शराब घोटाला के संबंध में भ्रष्टाचार के एक मामले में बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से रुख पूछा. न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने सुनवाई के दौरान याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत की मांग करने वाली के कविता की एक अन्य याचिका के साथ इस मामले को 24 मई के लिए सूचीबद्ध किया है.

हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया और ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ के कविता की एक अन्य याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा, जिसने जांच एजेंसी को हिरासत में उससे पूछताछ करने की अनुमति दी थी. कथित शराब घोटाले के संबंध में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज दोनों मामलों में कविता न्यायिक हिरासत में हैं. उनका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी और वकील नितेश राणा ने किया.

वहीं, ईडी मामले में उनकी जमानत याचिका उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है, जिसने एजेंसी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट के 6 मई के आदेश को चुनौती दी थी, जिसके तहत भ्रष्टाचार मामले के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. यह "घोटाला" 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.

बता दें, ईडी ने के कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जबकि सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया. ईडी मामले में अपनी जमानत याचिका में, बीआरएस नेता ने कहा कि उनका उत्पाद शुल्क नीति से कोई लेना-देना नहीं है. उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की सक्रिय मिलीभगत से केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा रचित एक आपराधिक साजिश है.

Last Updated : May 16, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details