ETV Bharat / state

लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज, कैदियों में टीम भावना और अनुशासन का दिखा मेल - JAIL PREMIER LEAGUE IN LUXAR JAIL

लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज मंगलवार 21 जनवरी को हुआ. जेल प्रीमियर लीग में क्रिकेट की कुल 10 टीमें बनाई गई

लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज
लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार लूक्सर जेल में प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत मंगलवार 21 जनवरी को की गई. जेल प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार व जेलर संजय कुमार शाही के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और राष्ट्रगान व टॉस के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का आगाज : आम तौर पर जेल कारागार में बंद बंदियों की फिटनेस और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है. इस बार जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 जनवरी से हुई है. जेल प्रीमियर लीग में क्रिकेट की कुल 10 टीम बनाई गई है. उद्घाटन के मौके पर दो मैच हुए जिनमें पहला मैच जेल सनराइजर्स और जेल लॉयन और दूसरा मैच जेल नंबरदार फाइटर्स और जेल डेयरडेविल्स के बीच मैच हुए.

जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत मंगलवार 21 जनवरी को की गई (ETV BHARAT)

जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने दी प्रीमियर लीग की जानकारी : जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पहले मैच में जेल सनराइजर्स ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. जेल लॉयन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेल सनराइजर्स को 76 रनों का लक्ष्य दिया. जेल सनराइजर्स की तरफ से बंदी अमित ने 5 विकेट लेकर जेल लॉयन को 76 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल सनराइजर्स ने 80 रन बनाए.

जेल प्रीमियर लीग में क्रिकेट की कुल 10 टीम बनाई गई (ETV BHARAT)

राष्ट्रगान और टॉस के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ : इस उद्घाटन मैच जेल सनराइजर्स द्वारा शानदार जीत हासिल की गई. वही दूसरा मैच जेल नंबरदार फाइटर्स और जेल डेयरडेविल्स के बीच आयोजित किया गया. जेल नंबरदार फाइटर्स के विपिन द्वारा 27 रनों के अहम योगदान के साथ 113 रन का लक्ष्य जेल डेयरडेविल्स को दिया गया. जिसे हासिल करने में डेयरडेविल्स नाकाम रही और जेल नंबरदार फाइटर द्वारा शानदार जीत दर्ज की गई.

कैदियों में टीम भावना और अनुशासन का दिखा मेल :जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार के बंदियों द्वारा पूरे उत्साह और जोश से अपने-अपनी बैरकों की टीमों का उत्साहवर्धन किया गया. इसे लेकर पूरे जेल में उत्साह आनंद और त्योहार का माहौल है. खेलों की भी एक मूल भावना होती है . जिसके जरिए बंदियों में टीम भावना, अनुशासन, नियमबद्धता और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है. बंदियों द्वारा इस खेलों के आयोजन में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करते हुए खेलों का आनंद लिया गया.
2 फरवरी को जेल प्रीमियर लीग का समापन :आगामी मैच कल जेल प्रीमियर लीग की अन्य टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसमे जेल रॉयल्स और जेल किंग्स के बीच गुरुवार को रोमांचक मैच होगा तथा अंतिम फाइनल मैच 2 फरवरी को आयोजित करते हुए जेल प्रीमियर लीग का समापन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार मेले में पसंद की जा रही कैदियों की बनाई LED लाइटें

नोएडा की लुक्सर जेल में शुरू हुआ रेडियो, जेल प्रशासन ने की अनूठी पहल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार लूक्सर जेल में प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत मंगलवार 21 जनवरी को की गई. जेल प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार व जेलर संजय कुमार शाही के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और राष्ट्रगान व टॉस के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

लूक्सर जेल में जेल प्रीमियर लीग का आगाज : आम तौर पर जेल कारागार में बंद बंदियों की फिटनेस और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है. इस बार जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 जनवरी से हुई है. जेल प्रीमियर लीग में क्रिकेट की कुल 10 टीम बनाई गई है. उद्घाटन के मौके पर दो मैच हुए जिनमें पहला मैच जेल सनराइजर्स और जेल लॉयन और दूसरा मैच जेल नंबरदार फाइटर्स और जेल डेयरडेविल्स के बीच मैच हुए.

जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत मंगलवार 21 जनवरी को की गई (ETV BHARAT)

जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने दी प्रीमियर लीग की जानकारी : जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पहले मैच में जेल सनराइजर्स ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. जेल लॉयन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेल सनराइजर्स को 76 रनों का लक्ष्य दिया. जेल सनराइजर्स की तरफ से बंदी अमित ने 5 विकेट लेकर जेल लॉयन को 76 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल सनराइजर्स ने 80 रन बनाए.

जेल प्रीमियर लीग में क्रिकेट की कुल 10 टीम बनाई गई (ETV BHARAT)

राष्ट्रगान और टॉस के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ : इस उद्घाटन मैच जेल सनराइजर्स द्वारा शानदार जीत हासिल की गई. वही दूसरा मैच जेल नंबरदार फाइटर्स और जेल डेयरडेविल्स के बीच आयोजित किया गया. जेल नंबरदार फाइटर्स के विपिन द्वारा 27 रनों के अहम योगदान के साथ 113 रन का लक्ष्य जेल डेयरडेविल्स को दिया गया. जिसे हासिल करने में डेयरडेविल्स नाकाम रही और जेल नंबरदार फाइटर द्वारा शानदार जीत दर्ज की गई.

कैदियों में टीम भावना और अनुशासन का दिखा मेल :जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार के बंदियों द्वारा पूरे उत्साह और जोश से अपने-अपनी बैरकों की टीमों का उत्साहवर्धन किया गया. इसे लेकर पूरे जेल में उत्साह आनंद और त्योहार का माहौल है. खेलों की भी एक मूल भावना होती है . जिसके जरिए बंदियों में टीम भावना, अनुशासन, नियमबद्धता और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है. बंदियों द्वारा इस खेलों के आयोजन में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करते हुए खेलों का आनंद लिया गया.
2 फरवरी को जेल प्रीमियर लीग का समापन :आगामी मैच कल जेल प्रीमियर लीग की अन्य टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसमे जेल रॉयल्स और जेल किंग्स के बीच गुरुवार को रोमांचक मैच होगा तथा अंतिम फाइनल मैच 2 फरवरी को आयोजित करते हुए जेल प्रीमियर लीग का समापन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार मेले में पसंद की जा रही कैदियों की बनाई LED लाइटें

नोएडा की लुक्सर जेल में शुरू हुआ रेडियो, जेल प्रशासन ने की अनूठी पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.