पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणनाजारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट जीत दिखाई दे रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों के आसपास बढ़त बनी हुई है. बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के लिए 1-1 सीट छोड़ी थी, जहां दोनों सहयोगी दलों के उम्मीदवार पिछड़ते दिख रहे हैं.
बुराड़ी में जेडीयू काफी पीछे:बुराड़ी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार ने शैलेंद्र कुमार को जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन अबतक के रुझानों में वह काफी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट मंगेश त्यागी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
देवली में एलजेपीआर भी पिछड़ी:वहीं, देवली सीट पर चिराग पासवान ने दीपक तंवर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब तक की मतगणना में दीपक पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान तीसरे स्थान पर हैं.
क्या है बुरारी और देवली का हाल?:बुराड़ी में छठे राउंड के बाद जेडीयू के शैलेंद्र कुमार 4964 वोट से पीछे चल रहे हैं, जबकि देवली सीट पर 12 राउंड के बाद एलजेपीआर के दीपर तंवर 26053 मतों से पीछे हैं. इन दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.