बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP की 'आंधी' के बावजूद दिल्ली में नीतीश और चिराग की हालत पतली! बुराड़ी और देवली में हार तय - DELHI ELECTIONS RESULTS

दिल्ली चुनाव में बीजेपी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है लेकिन उसकी दोनों सहयोगी जेडीयू और एलजेपीआर के लिए अच्छी खबर नहीं है.

DELHI ELECTIONS 2025
बुराड़ी और देवली सीट पर मतगणना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 11:00 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 2:04 PM IST

पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणनाजारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट जीत दिखाई दे रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों के आसपास बढ़त बनी हुई है. बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के लिए 1-1 सीट छोड़ी थी, जहां दोनों सहयोगी दलों के उम्मीदवार पिछड़ते दिख रहे हैं.

बुराड़ी में जेडीयू काफी पीछे:बुराड़ी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार ने शैलेंद्र कुमार को जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन अबतक के रुझानों में वह काफी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट मंगेश त्यागी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

बुराड़ी के जेडीयू कैंडिडेट शैलेंद्र कुमार (ETV Bharat)

देवली में एलजेपीआर भी पिछड़ी:वहीं, देवली सीट पर चिराग पासवान ने दीपक तंवर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब तक की मतगणना में दीपक पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान तीसरे स्थान पर हैं.

देवली से एलजेपीआर प्रत्याशी दीपक तंवर (ETV Bharat)

क्या है बुरारी और देवली का हाल?:बुराड़ी में छठे राउंड के बाद जेडीयू के शैलेंद्र कुमार 4964 वोट से पीछे चल रहे हैं, जबकि देवली सीट पर 12 राउंड के बाद एलजेपीआर के दीपर तंवर 26053 मतों से पीछे हैं. इन दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

दोनों सीटों पर आप को बढ़त:चौथे राउंड तक बुराड़ी सीट पर जेडीयू उम्मीदवार शेलेंद्र कुमार 4092 वोट से पीछे चल रहे हैं. आप कैंडिडेट संजीव झा 20297 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, देवली सीट पर नौवें राउंड के बाद एलजेपीआर के दीवक तंवर 22046 वोट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी को बढ़त है. आप प्रत्याशी प्रेम चौहान 38351 वोटों के साथ लगातार आगे चल रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

अब तक के रुझानों में भाजपा को बहुमत; केजरीवाल आगे, कालकाजी से आतिशी, ग्रैटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज चल रहे पीछे

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर! जानें कैसे?

Last Updated : Feb 8, 2025, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details