दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं पर AAP के आरोपों पर बीजेपी ने ली चुटकी, जानिए वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा? - AAP CONGRESS CONTROVERSY

आतिशी के आरोप पर वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आप-कांग्रेस चुनाव हार रहे तो एक वर्ग विशेष के वोट के लिए होड़ लगी है

कांग्रेस नेताओं पर AAP के आरोपों पर जानिए बीजेपी ने कैसे ली चुटकी
कांग्रेस नेताओं पर AAP के आरोपों पर जानिए बीजेपी ने कैसे ली चुटकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2024, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस का शासन रहा, उन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया. अब 12 साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में रेवड़ी बांटने और लूटने का काम किया. आज जब दोनों को लग रहा है कि चुनाव हार रहे तो एक वर्ग विशेष के वोट को हासिल करने के लिए दोनों में होड़ लगी है.

सचदेवा ने कहा दोनों ही पार्टियों में अपनी बची हुई थोड़ी सी जमीन बचाने की होड़ लगी है. सचदेवा ने कहा कि आतिशी और अजय माकन दोनों से पूछता हूं उस समय आपकी गैरत कहां गई थी, लोकसभा चुनाव में जब दोनों एक-दूसरे को उठा-उठा कर घूम रहे थे. केजरीवाल अपनी गाड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवारों को घूमा रहे थे. एक-दूसरे का हाथ थामने वाले इंडिया गठबंधन में फोटो खींचाने वाले, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने वाले केजरीवाल के बारे में बताना चाहिए. इन्हीं के नेता उस समय क्या कर रहे थे आज जब दिख रहा है. हार संभावित है तो एक दूसरे को गाली दे रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं पर AAP के आरोपों पर जानिए बीजेपी ने कैसे ली चुटकी (ETV BHARAT)

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा; ''वे पहले दिन से कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दिल्ली की जनता इन दोनों में से किसी भी पार्टी को वोट देता है, अगर जनता कांग्रेस को वोट देती है तो वह आम आदमी पार्टी को जाएगा. आम आदमी पार्टी को वोट देता है तो वह कांग्रेस को जाएगा. क्योंकि इन दोनों ने फिर गठबंधन कर रखा है. कांग्रेस ने 15 साल और 12 साल केजरीवाल दोनों ने मिलकर लूट की, आपस में यह नूरा कुश्ती दिखाने के लिए लड़ रहे हैं. बीजेपी 27 साल से दोनों दलों के खिलाफ लड़ रही है.''

इंडिया एलाइंस भ्रष्टाचारियों का गठबंधन:संजय सिंह और आतिशी ने कांग्रेस के जिन दो प्रत्याशियों (संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी) का नाम लिया है और उसकी फंडिंग करने का बीजेपी पर आरोप लगाया है, इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह बात तो वह लोग जाने, कांग्रेस वह कर रही है जो आप पार्टी करवाना चाह रही है. मुस्लिम वोटों को छोड़ दे तो दोनों का वोट बैंक एक है. इंडिया एलाइंस तो भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details