नई दिल्ली:कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस का शासन रहा, उन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया. अब 12 साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में रेवड़ी बांटने और लूटने का काम किया. आज जब दोनों को लग रहा है कि चुनाव हार रहे तो एक वर्ग विशेष के वोट को हासिल करने के लिए दोनों में होड़ लगी है.
सचदेवा ने कहा दोनों ही पार्टियों में अपनी बची हुई थोड़ी सी जमीन बचाने की होड़ लगी है. सचदेवा ने कहा कि आतिशी और अजय माकन दोनों से पूछता हूं उस समय आपकी गैरत कहां गई थी, लोकसभा चुनाव में जब दोनों एक-दूसरे को उठा-उठा कर घूम रहे थे. केजरीवाल अपनी गाड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवारों को घूमा रहे थे. एक-दूसरे का हाथ थामने वाले इंडिया गठबंधन में फोटो खींचाने वाले, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने वाले केजरीवाल के बारे में बताना चाहिए. इन्हीं के नेता उस समय क्या कर रहे थे आज जब दिख रहा है. हार संभावित है तो एक दूसरे को गाली दे रहे हैं.