दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2025: महाराजा अग्रसेन कॉलेज के छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता के लिए आयोजन किया वॉकथॉन - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

युवा मतदाताओं को किया जा रहा मतदान के लिए प्रेरित, ईस्ट दिल्ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने की पहल की सराहना

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए वॉकथॉन का आयोजन
मतदान के प्रति जागरूकता के लिए वॉकथॉन का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 4:16 PM IST

नई दिल्ली:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के महत्व को लेकर ईस्ट दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के छात्रों ने आज एक वॉकथॉन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, खासकर युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.

वॉकथॉन में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने मतदान के महत्व को उजागर करने वाले बैनर, तख्तियां और नारे लेकर जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह देश के भविष्य को आकार देने की प्रक्रिया में हर नागरिक का कर्तव्य भी है.

युवाओं पर विशेष ध्यान:कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को खासतौर पर प्रोत्साहित किया गया. आयोजकों ने बताया कि युवा मतदाता देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस दौरान युवाओं को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि उनका एक वोट कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.

चुनाव अधिकारी युवा वोटर मतदाताओं को कर रहे मतदान करने को प्रेरित (etv bharat)

जिलाधिकारी ने की पहल की सराहना:ईस्ट दिल्ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने छात्रों और आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मतदाता जागरूकता अभियान न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में नागरिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं. उन्होंने युवाओं को कहा कि लोकतंत्र की सफलता प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है.

युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया (etv bharat)

लोकतंत्र को मजबूत करने की कोशिश: इस वॉकथॉन ने युवाओं में नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और एक जागरूक एवं सक्रिय मतदाता समुदाय सुनिश्चित करने का संदेश दिया. छात्रों ने बताया कि यह केवल एक आयोजन नहीं था, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास था. इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनते हैं. आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह पहल आने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड !
  2. Delhi Election 2025: केजरीवाल पर हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के करीबी, AAP नेताओं का बड़ा दावा
  3. क्या भाजपा के गढ़ बाबरपुर विधानसभा सीट पर तीसरी बार जीत पाएंगे गोपाल राय?
  4. आज से रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार, छुट्टी के दिन लोगों के बीच जाएंगे प्रत्याशी
  5. इंडिया गठबंधन के बाद अब एनडीए में भी दरार, भाजपा के इन दो सहयोगी दलों ने भी उतारे प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details