नई दिल्ली: 8 फरवरी 2025 को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होनी है. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सामान्य ऑबजर्वरस्, उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में फॉर्म 17C, पीठासीन अधिकारियों की डायरी आदि सहित चुनाव दस्तावेजों की जांच पूरी कर ली गई है. जांच प्रक्रिया के दौरान चुनाव से संबंधित सभी दस्तावेज सही क्रम में पाए गए. ऑबजर्वरस्, उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की. मतदान के दिन पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि जांच के दौरान किसी भी उम्मीदवार से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई.
दिल्ली की सीईओ आर. एलिस वाज ने बताया कि सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है. दिल्ली में 19 स्थानों पर हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. मतदान किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.
चौबीस घंटे तीन-स्तरीय सुरक्षा:ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे तीन-स्तरीय सुरक्षा की तैनाती की गई है, जिसमें सबसे भीतरी परिधि की सुरक्षा केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) और सबसे बाहरी परिधि की सुरक्षा राज्य सशख पुलिस द्वारा की जाएगी. स्ट्रांग रूम और गलियारों के सीलबंद दरवाजों की निरंतर निगरानी के साथ 24x7 सीसीटीवी कैमरा कवरेज की जा रही है. स्ट्रांग रूम में एक ही प्रवेश और निकास बिंदु है और डबल लॉक सिस्टम है.