छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"दिल्ली में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता, छत्तीसगढ़िया सीएम बनकर भूपेश बघेल ने की घोखाधड़ी" - CG NIKAY CHUNAV 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक भावना बोहरा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 10:51 AM IST

कवर्धा:आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगर के लिए अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया. भाजपा के "हमर संकल्प पत्र" में नगरों के विकास, अधोसंरचना, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और महिलाओं को रोजगार जैसी बहुप्रतीक्षित योजनाओं को शामिल किया गया है.

तोखन साहू का कांग्रेस पर हमला:घोषणापत्र जारी करते हुए तोखन साहू ने कहा, "प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है. भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि संकल्प लेती है और उसे पूरी दृढ़ता से पूरा करती है." तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में गंगाजल लेकर वादे पूरा करने की कसम खाई थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस सिर्फ कॉपी पेस्ट करती है. सत्ता में आने के बाद सारें वादें भूल जाती है. इसलिए जनता कांग्रेस की एक भी घोषणा पर भरोसा नहीं करेगी.

कबीरधाम नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूपेश बघेल पर जनता से धोखा करने का आरोप:केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. पूरे देश की जनता कांग्रेस को नकार रही है. क्योंकि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. साहू ने भूपेश बघेल पर भी हमला किया. उन्होंने कहा भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया बनकर सीएम बने और पूरे पांच साल तक यहां की जनता को लूटते रहे. कोयला घोटाला, सट्टा घोटाला और शराब घोटाला किया इसलिए प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बिठा दिया है."

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा "घोषणापत्र में जनता की सालों से लंबित मांगों को शामिल किया है. हमारी भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है." उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद इन घोषणाओं को अमल में लाया जाएगा और क्षेत्र के विकास को तिगुनी गति मिलेगी.

कबीरधाम नगरीय निकाय चुनाव भाजपा का संकल्प पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

निकाय चुनावों में वोट देने की अपील: भावना बोहरा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 11 फरवरी को भारी संख्या में मतदान करें और भाजपा को विजयी बनाकर अपने नगर के विकास में भागीदार बनें. ट्रिपल इंजन सरकार के साथ मिलकर हम अपने नगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

हमर संकल्प पत्र: पंडरिया नगर में ये होंगे बड़े बदलाव

1. हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण
2. हरिनाला से लोरमी रोड तक आदर्श सड़क
3. महिलाओं के लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और महिला चौपाटी
4. अंबिकापुर की तर्ज पर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
5. नगर में सभी प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरे
6. स्ट्रीट वेंडर्स के लिए ₹30,000 की आर्थिक सहायता और कियोस्क आवंटन
7. महिलाओं के लिए स्वच्छ "पिंक टॉयलेट"
8. खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम और कॉलेज में वाईफाई सुविधा
9. मितानिन बहनों के लिए ट्रेनिंग सेंटर एवं भवन
10. बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया और उद्यानों का निर्माण
11. निशुल्क गौसेवा और मुक्तिधाम के लिए निशुल्क वाहन
12. सभी वार्डों में सड़कों, पुल-पुलिया और तालाबों का सौंदर्यीकरण
13. कांग्रेस सरकार में हुए जल आवर्धन और डीजल घोटाले की निष्पक्ष जांच


पांडातराई नगर के लिए बड़े संकल्प

1. पांडातराई को उप तहसील का दर्जा
2. कॉलेज रोड को पक्की सड़क
3. नया बस स्टैंड और वार्डवासियों के लिए पृथक सोसायटी
4. स्वच्छ पेयजल के लिए नई पाइपलाइन
5. चौपाटी और किड्स प्ले एरिया
6. चारभाठा-पुद्की होते हुए दशरंगपुर (धर्सा रोड) तक सड़क निर्माण
7. नयापारा में अवैध कब्जे हटाकर गार्डन निर्माण

इंदौरी नगर के लिए भाजपा का विजन

1. स्मार्ट नगर पंचायत भवन का निर्माण
2. नया बस स्टैंड जहां यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी
3. युवाओं के लिए महाविद्यालय और वाई-फाई सुविधाएं
4. जिला सहकारी बैंक की नई शाखा
5. बाजारों का सुव्यवस्थित पुनर्गठन
6. बाबा तालाब का जीर्णोद्धार
7. छोटे रगरा से बहरापारा तक पक्की सड़क
8. अटल परिसर और नालंदा परिसर की तर्ज पर नई लाइब्रेरी

नजूल भूमि पर मकान बनाकर रहने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द पट्टा देगी छत्तीसगढ़ सरकार
31 मार्च तक सरकारी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली, सीएम विष्णुदेव साय का आदेश, सक्ती बना मिसाल
12 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर, चैक करें अकाउंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details