बिलासपुर: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग का कहर देखने को मिली है. बीते तीन दिनों में यहां फूड प्वाइजनिंग से कई लोग बीमार हुए हैं. जिसमें एक शख्स की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. फूड प्वाइजनिंग से बीमार एक शख्स का इलाज बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि की सिम्स में हो रहा है. बिलासपुर पुलिस ने फूड प्वाइजनिंग से एक शख्स की मौत और एक शख्स के बीमार होने की पुष्टि हुई है.
बिलासपुर पुलिस ने क्या कहा?: बिलासपुर के एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने इस मसले पर मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 5 तारीख को भोज का आयोजन किया गया है. अलग अलग भोज पदार्थ खाया गया है. फूड प्वाइजनिंग से 8 तारीख को रामू राम नाम के एक शख्स की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया है. एफएसएल जांच भी की जा रही है.फूड प्वाइजनिंग की जांच की जा रही है. खाद्य और औषधि विभाग की टीम मौके पर है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
यह पूरी गटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है. यहां भोज में मछली भी खाया गया था. अलग अलग पदार्थ भी खाए गए थे. विसरा जांच भी की जा रही है. भोजन के सैंपल की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. शराब से मौत की बात आ रही है. इसकी भी जांच फूड सेफ्टी विभाग कर रहा है. एक शख्स बीमार है उसका सिम्स में इलाज चल रहा है- राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी सिटी
जिस शख्स की मौत हुई है. उसका नाम रामू राम बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस केस में और कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.