दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद में नहीं करेंगे चुनावी रैली, कांग्रेस ने बताई ये वजह - RAHUL GANDHI ELECTION RALLY

मुस्तफाबाद विधानसभा में राहुल गांधी की जनसभा कैंसिल, देवेंद्र यादव ने जनसभा निरस्त होने के पीछे राहुल गांधी की सेहत ठीक न होना कारण बताया

राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद में नहीं करेंगे रैली
राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद में नहीं करेंगे रैली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2025, 3:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. 22, 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में राहुल गांधी की जनसभाएं रखी गई थी. 22 जनवरी को राहुल गांधी सदर बाजार क्षेत्र में आयोजित जनसभा में नहीं पहुंच पाए थे. वहीं, अब राहुल गांधी की मुस्तफाबाद में होने वाली जनसभा को भी कैंसिल कर दिया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी की जनसभा निरस्त होने के पीछे सेहत ठीक न होना कारण बताया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "राहुल गांधी की सेहत के चलते बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार में आयोजित जनसभा में डॉक्टर की हिदायत के बाद वह वहां नहीं पहुंच पाए. 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा रखी गई थी. राहुल गांधी की सेहत को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों की सलाह के पश्चात जनसभा को निरस्त किया जा रहा है. 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे."

कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करेंगे राहुल गांधी:बता दें, 20 जनवरी को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री (दिल्ली सरकार) डॉ नरेन्द्र नाथ ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल से लगातार तीन दिन 22 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को दिल्ली में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद में नहीं करेंगे रैली (etv bharat)

डॉ नरेन्द्र नाथ ने बताया कि सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक 22 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में और 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव के मद्देनजर 26 जनवरी के बाद दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करेगी. जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि जल्द कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Election: इंद्रलोक में आयोजित रैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, देवेंद्र यादव ने उनका भेजा संदेश पढ़ा
  2. 'नई दिल्ली सीट से जो जीता उसकी बनी सरकार', ...संदीप दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
  3. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  4. राहुल गांधी पर बरसे संजय सिंह, बोले- AAP को उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details