नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की दक्षिणी रेंज, क्राइम ब्रांच की टीम को चोरी के वाहनों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जोकि नाबालिगों की मदद से चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त का काम करता था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन के जितेंद्र उर्फ जीतू (28) के रूप में की गई है जिसके पास से 10 चोरी के वाहन बरामद किए गए है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण पूर्व जिले, पश्चिम जिले और द्वारका जिले में दर्ज 9 मामलों को सुलझाने का दावा किया गया है.
डीसीपी क्राइम-II एवं मुख्यालय राकेश पावरिया के मुताबिक ऑटो लिफ्टरों/रिसीवरों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए मुखबिरों को तैनात किया गया. टेक्नीकल सर्विलांस की मदद ली गई. इस दौरान एक रिसीवर के बारे में जानकारी मिली कि वो चोरी की मोटरसाइकिलें नाबालिग बच्चों की मदद से बेचता है. ऑटो लिफ्टर/रिसीवर को पकड़ने के लिए एसीपी नरेश सोलंकी की समग्र निगरानी और इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम को उत्तम नगर टर्मिनल के पास चोरी की एक बाइक खड़ी मिली.
यह भी पढ़ें-नोएडा: फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार