नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले एक ड्रग्स पेडलर को दो सप्लायर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 626 ग्राम हेरोइन और 5 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 2 करोड़ 52 लाख आंकी गई है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर की पहचान देवेंद्र उर्फ लांबा के तौर पर हुई है. जबकि सप्लायर की पहचान बबलू यादव और गोपाल के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एस.आई राजेंद्र ढाका को गुप्त सूचना मिली थी कि देवेंद्र नाम का एक शख्स नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त है. जो हजरत निजामुद्दीन इलाके में हेरोइन की सप्लाई करने आने वाला है. इस जानकारी के बाद एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने हजरत निजामुद्दीन इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही देवेंद्र पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 626 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी देवेंद्र ने खुलासा किया कि उसने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क निवासी अजय उर्फ लंबा और बबलू से हीरोइन खरीदी थी. इस खुलासे के बाद दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके से बबलू को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपी गोपाल को उत्तराखंड के नैनीताल से गिरफ्तार किया गया.