नई दिल्लीः आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने फुलप्रूफ रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है. बूथ से लेकर ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही जनता से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को भी घेरने की रणनीति बनाई जा रही है.
जिला अध्यक्षों को ऑटो पर 'हाथ बदलेगा अब दिल्ली में भी हालात' के नारे वाले पोस्टर लगवाने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से दिए गए हैं. साथ ही ब्लॉकों की संख्या को 280 से घटाकर 250 करने पर काम किया जाएगा.
दरअसल, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय में सभी 14 जिला अध्यक्षों और 42 नवनियुक्त जिला आर्ब्जवरों के साथ करीब 6 घंटे तक मैराथन बैठक की जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी को और धार देने को लेकर खास चर्चा की गई. अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में शुरुआत में 50-50 ऑटो पर 'हाथ बदलेगा अब दिल्ली में भी हालात' के नारे का पोस्टर लगाएं. साथ ही चेतावनी दी कि संगठन में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नही किया जाएगा, सभी को अनुशासन में रहकर ही पार्टी में काम करना होगा.
जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के बीच समन्वय स्थापित करें आर्ब्जवर
उन्होंने सभी जिला आर्ब्जवरों को निर्देश दिया कि वे जिलों की अपनी ड्यूटी को ब्लॉक अनुसार बांट लें और जिला व ब्लॉक अध्यक्ष के बीच समन्वय स्थापित करें. ब्लॉक व जिला बैठकों में कार्यकर्ताओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति के ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला, ब्लाक अध्यक्ष सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सूची बनानी चाहिए.
बैठकों में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से संगठन में आ रही मजबूती
यादव ने कहा कि अभी हमने 6 जिलों में ही जिला कार्यकारिणी की बैठक की है और 2 जुलाई को 280 ब्लाक और 5 जुलाई को 14 जिलों में मासिक बैठक हुई है. बैठकों में अधिक लोगों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से संगठन में मजबूती दिखाई देने लगी है. उन्होंने कहा कि मासिक बैठकों में जिला आर्ब्जवरों की 100 प्रतिशत उपस्थिति रही, जिससे आगामी जिला व ब्लाक की बैठकों में कार्यकर्ताओं की सक्रियता अधिक बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जिला व ब्लाक की बैठकों में अग्रिम संगठनों, सेल व विभागों के मुखिया सहित पदाधिकारियों की मौजूदगी भी होनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश चीफ देवेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि जिन ब्लाकों की स्थिति ठीक नहीं वहां विचार करना होगा. सभी जिला अध्यक्षों और आर्ब्जवरों को निर्देश दिये कि जब तक अगला निर्णय नहीं होता, जहां ब्लाक अध्यक्ष नही है, एक्टिंग ब्लाक अध्यक्ष बना सकते है. संगठन मजबूत करने के लिए बैठकों में कार्यकर्ताओं की बात सुनने को हमें अपनी परंपरा बनानी होगी.
नई दिल्ली व दिल्ली कैंट विधानसभा में होंगे 4-4 ब्लाक
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 280 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों को वार्ड अनुसार 250 ब्लाक कांग्रेस कमेटी बनाने जा रही है, जिसका तैयार फॉरमेट सभी जिला अध्यक्षों और जिला आर्ब्जवरों को वितरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 250 ब्लाक 68 विधानसभाओं के होंगे जबकि नई दिल्ली और दिल्ली कैंट विधानसभा में 4-4 ब्लाक बनाए गए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में अब 250 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां होंगी. उन्होंने कहा कि ब्लाक और जिला की घोषणा से पहले संगठन पिछले 3 सालों से सक्रियता से काम कर रहे जिला अध्यक्षों के काम का पुनर्निरीक्षण करने बाद ही अगला फैसला लेगा. हर बूथ पर 10 लोग जोड़ने के सुझाव पर काम करें.
देवेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि मासिक बैठकों के अलावा ब्लाक अध्यक्ष को क्षेत्रीय मुद्दों पर दो कार्यक्रम प्रदर्शन अथवा प्रभात फेरी, पैदल मार्च भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपनी-अपनी कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कांग्रेस में जमा करें. उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना होगा, इसके लिए हर बूथ पर 10 लोग जोड़ने का जो सुझाव आया है, ब्लाक अध्यक्ष उस पर अपनी टीम के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि हर ब्लाक में क्षेत्रीय मुद्दे से संबधित भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो सरकारों एवं नगर निगम के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं.
यह भी पढ़ेंः भाजपा और AAP शिक्षकों के ट्रांसफर की साधारण प्रक्रिया को राजनीतिक इवेंट बनकार पेश कर रहे है- देवेन्द्र यादव