नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार तय मान चुकी है. यही कारण है कि आप, कांग्रेस के चयनित उम्मीदवारों से घबराकर गलत बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का अधिकार है.
देवेंद्र यादव ने कहा; ''जेल से बेल पर बाहर आए केजरीवाल से मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले वे बताएं कि विदेशों से प्रतिवर्ष उन्हें कितनी फडिंग होती है, उसे सार्वजनिक करें. खालिस्तान की बात करके उन्होंने अपना असली चेहरा पहले ही जनता के सामने दिखा दिया. पिछले 11 वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने, बिजली के बिलों में दोगुनी वृद्धि, गंदे पानी के भारी भरकम बिल और बेरोजगारी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाने वाले भ्रष्टाचारी केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे लाकर खड़ा कर दिया है.''
''गठबंधन संबंधी बयानबाजी आम आदमी पार्टी के नेता ना ही करें तो बेहतर होगा, अगर करनी है तो पूछिए अपने मुखिया केजरीवाल से, जिन्होंने सबसे पहले बयान दिया कि दिल्ली में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. गठबंधन का परिणाम है कि कश्मीर में AAP का एक विधायक है, वरना उनका वहां कोई वजूद नहीं था.''-देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस, अध्यक्ष