दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेयर को सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से नोटिस, कहा- सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी - Notice To Delhi Mayor

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग ने दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मेयर को 16 अगस्त को तलब किया है. ताकि कर्मचारियों को न्याय मिल सके. नोटिस के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है.

delhi news
दिल्ली मेयर को नोटिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 10:49 PM IST

दिल्ली मेयर को नोटिस (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की तरफ संचालित हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज लाइब्रेरी के कर्मचारियों को 32 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर सफाई कर्मचारी आयोग ने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मेयर को 16 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा है. हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज लाइब्रेरी जिसकी दिल्ली में लगभग 32 ब्रांच है. इन ब्रांचों में सफाई के लिए सिर्फ 16 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.

दिल्ली नगर निगम ने पिछले 32 महीनों से इन कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. नतीजतन कर्मचारी भूखमरी के कगार पर है. यहां तक कि कुछ महिला सफाई कर्मचारी अपने गहने गिरवी रख चुकी है और कुछ कर्मचारी गहने बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. इस बाबत जब कर्मचारियों ने दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में अपनी गुहार लगाई तो मामला सामने आया.

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन कमिश्नर ज्ञानेश भारती से बैठक करके कर्मचारियों के लिए विशेष वेतन फंड मुहैया करवाया था, लेकिन कर्मचारी फिर भी वेतन से वंचित रहे. आयोग की तरफ से अनेकों बार सुनवाई करने के बावजूद भी लाइबेरी प्रशासन की तरफ से सकारात्मक जवाब प्रस्तुत नहीं किये गए. यहां तक कि अब इन कर्मचारियों में से कुछ को टर्मिनेट भी कर दिया है.

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अब लाइब्रेरी की चेयरपर्सन जो दिल्ली की महापौर भी है उन्हें नोटिस जारी करके आगामी 16 अगस्त को आयोग तलब किया गया है. ताकि कर्मचारियों को न्याय मिल सके. नोटिस के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है कि यदि आयोग की अवहेलना की गई तो सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:मॉनसून से पहले MCD का एक्शन प्लान तैयार - मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय

ABOUT THE AUTHOR

...view details