नई दिल्ली: आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वो आज रविवार सुबह राजनिवास पहुंचीं और अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा.
आतिशी ने 21 सितंबर, 2024 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब अरविंद केजरीवाल ने इस पद से इस्तीफा दिया था. इस बार के चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है. AAP को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया.
उधर पार्टी के सांसद संजय सिंह, बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार गोपाल राय और आप के महासचिव संदीप पाठक सहित आप नेता दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.
आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका:2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पार्टी की सीटें 70 में से 22 पर सिमट गई है, जबकि भाजपा ने दिल्ली की जनता का भरोसा जीतते हुए 48 सीटों पर कब्जा कर लिया. ये पहली बार है जब बीजेपी को दिल्ली विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिला है. अब चुनाव परिणामों के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. मुख्यमंत्री आतिशी भी अब अपने पद से इस्तीफा देकर नई सरकार के गठन का रास्ता साफ कर रही हैं.