नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. जहां एक तरफ पार्टी के प्रत्याशी जहां स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर रहे हैं, वहीं उम्मीदवार नामांकन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने नामांकन रैली निकाली, लेकिन नामांकन नहीं भर पाई. अब कल नामांकन करेगी. देरी की वजह से उन्हें नामांकन दाखिल करने में दिक्कत हुई. नामांकन से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर और गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में शीश नवाया. उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी नजर आए.
रैली के दौरान उन्होंने कहा, मैंने अपनी नामांकन रैली शुरू कर दी है. कालकाजी के कोने-कोने से लोग मेरा समर्थन करने आए हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई काम हुआ है तो आम आदमी पार्टी ने किया है. आज जो उत्साह दिख रहा है उसका कारण आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का काम है. ये काम की राजनीति है. दूसरी तरफ बीजेपी की राजनीति है जो सिर्फ गाली देती है और आम आदमी पार्टी काम के आधार पर वोट मांगती है.
वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं. पिछली बार भी मैंने उनके नामांकन में हिस्सा लिया था. पिछले 5 चुनौतियों और संघर्षों भरे साल रहे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि अगले पांच साल सफलता से भरे रहें. आज दिल्ली के लोगों के दिलों में शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जो हमें बताते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. हमने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है. हमने उनसे चुनाव लड़ने के लिए फंड मांगा है. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये मिल गए हैं. यह राशि देशभर से करीब 350 लोगों ने दान की है.
जानकारी के मुताबिक, रैली गिरी नगर गुरुद्वारा से शुरू होकर महाराजा अग्रसेन मार्ग, गुरु रविदास मार्ग (गुरुद्वारा गली नं.1), गुरु रविदास मार्ग (हनुमान मंदिर गली न.13), नवजीवन कैंप मस्जिद, बाबा फतेह सिंह मार्ग, शहीद राजीव गांधी कॉलोनी (ट्रांजिट कैंप), सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म होगी.