झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में भरी हुंकार, पीएम मोदी को बताया आदिवासी विरोधी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Delhi CM Arvind Kejriwal in Jamshedpur. जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Arvind Kejriwal In Jamshedpur
जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 9:18 PM IST

जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जमशेदपुरःशहर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी सभा आयोजित की गई. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मौजूद लोगों से जेएमएम के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, सबिता महतो और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती समेत कई नेता मौजूद थे.

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा की पीएम मोदी आदिवासी विरोधी हैं, जबकि हेमंत सोरेन देश के आदिवासियों के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने कहा कि आज उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कमान संभाल रखी हैं और झांसी की रानी की तरह मोदी को चुनौती दे रही हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जहां मोदी जी की बात नहीं बनती है उसे जेल भिजवा देते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और मुझपर कोई दोष साबित नहीं हुआ है.

मोदी जी आदिवासी विरोधीः अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाना इस बात का संकेत है कि मोदी जी आदिवासी विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे का मतलब संविधान को बदलने की तैयारी है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी पूरी तरह आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की स्थिति बेहतर

केजरीवाल ने कहा की इंडिया गठबंधन की बेहतर स्थिति है और इंडिया गठबंधन की जीत होने पर हेमंत पांच जून को जेल से बाहर आएंगे. वहीं खुद का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दो जून को मुझे फिर जेल जाना है. अगर जीत हुई मैं भी बाहर आऊंगा. इस बार इस झूठ की सरकार को बदलने की जरूरत है.

लोकतंत्र बचाने के लिए जनता को आगे आने की जरूरतः चंपाई सोरेन

वहीं झारखंड के मुख्य्मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए जनता को आगे आना होगा. भाजपा ने निजीकरण कर बेरोजगारी बढ़ाई है. ठेकेदारी प्रथा बढ़ गई है. इसका जवाब अब जनता देगी. पैसे वालों का खेल खत्म करना जरूरी है.

केंद्र सरकार के षड्यंत्र से हम डरने वाले नहींः कल्पना सोरेन

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के षड्यंत्र से हम डरने वाले नहीं हैं. कल्पना सोरेन ने कहा अब इंडिया गठबंधन दिल्ली आ रही है. उन्होंने सभा में नारा दिया जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा.

मोदी की झूठ बोलने की है गारंटीः संजय सिंह

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज देश की सत्ता पर तानाशाह की राजनीति चल रही है. नरेंद्र मोदी सब को जेल में डाल दें, लेकिन हम झुकने वाले नहीं. यह देश भाजपा और मोदी की तानाशाही से नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की क्वालिटी है वो गंजे को भी कंघी बेच सकते हैं. अब 400 पार नहीं तड़ीपार होगा. मोदी की झूठ बोलने की गारंटी है. देश के सभी भ्रष्टाचारी मोदी के साथ हैं.वहीं सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा आज भाजपा भगवान राम के नाम का दुरुपयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें-

देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं निशिकांत दुबेः डॉ. अजय कुमार - Lok Sabha Election 2024

घाटशिला में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- जमशेदपुर है मिनी हिंदुस्तान, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

जमशेदपुर में जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती की चुनावी सभा, झूठ वाली भाजपा को इस बार जनता सबक सिखाएगी- सीएम - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details