नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी शुक्रवार से लोकसभा कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली दफ्तर में सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव कैंपेन को लॉन्च करेंगे. 'संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल' इस थीम स्लोगन के साथ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी.
राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली-पंजाब में सोची समझी रणनीति के तहत प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर और पंजाब में अलग-अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीट नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली पर और कांग्रेस तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने जहां दिल्ली की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि नाम तय करने को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है.
पंजाब में सभी 13 सीटों पर दोनों ही पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और दोनों पार्टियों ने वहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. गुजरात में दो सीटों भरूच और भावनगर पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह हरियाणा में 9 सीट पर कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, तो वहीं गोवा की सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.